भोपाल । देश में इस समय बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और उनकी फिल्म "छपाक" को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. इस कड़ी में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी फिल्म के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हुआ.
एनएसयूआई ने "छपाक" तो एबीवीपी ने "तानाजी" के फ्री टिकट बांटे - अभिनेता अजय देवगन
राजधानी भोपाल में एक तरफ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने दीपिका पादुकोण की फिल्म "छपाक" के समर्थन में मुफ्त टिकट बांटे तो दूसरी तरफ एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अजय देवगन की फिल्म "तानाजी" के टिकट फ्री में बांटे.
छपाक का विरोध और तानाजी का समर्थन
एक तरफ जहां बीजेपी फिल्म "छपाक" का विरोध कर रही है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस इस फिल्म का समर्थन कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शहर के संगीत मल्टीप्लेक्स के बाहर "छपाक" के मुफ्त टिकट बांटे. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अभिनेता अजय देवगन की पीरियड ड्रामा फिल्म "तानाजी" के टिकट फ्री में बांटे.