भोपाल। मध्यप्रदेश में कोविड-19 महामारी से बिगड़े हालातों को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 11वीं तक के छात्रों को जनरल प्रमोशन दे दिया था, लेकिन फिर कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं प्रदेश में आयोजित की गई. और अब विश्वविद्यालय के छात्र भी जनरल प्रमोशन की मांग कर रहे हैं, जिसको लेकर NSUI के जिला अध्यक्ष आशुतोष चौबे के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय की गेट से लेकर कुलपति के कक्ष तक झाड़ू लगाया.
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में जनरल प्रमोशन की मांग, NSUI कार्यकर्ताओं ने कैंपस में लगाया झाड़ू - Demand for general promotion
राजधानी भोपाल में स्थित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के छात्र जनरल प्रमोशन की मांग कर रहे हैं, इसको लेकर NSUI के जिला अध्यक्ष आशुतोष चौबे के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय में प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय के गेट से लेकर कुलपति के कक्ष तक झाड़ू लगाया.
NSUI प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी का कहना है कि बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सभी परीक्षाएं कैंसिल करके जनरल प्रमोशन देने की मांग की है, और इन मांगों का ज्ञापन राज्यपाल के नाम कुलपति को सौंपा है, साथ ही कहा कि छात्र-छात्राओं को कोरोना वायरस से बचाने के लिए मध्य प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में होने वाली परीक्षाओं को रद्द किया जाए.
हालांकि इस प्रदर्शन के कुछ देर बाद ही मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों की परीक्षा रद्द करने की बढ़ रही मांग को देखते हुए सभी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं, लेकिन विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन मिलेगा या नहीं इस पर अब तक उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से कोई आदेश नहीं आया है.