जयपुर/भोपाल। देशभर में नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर चल रहे विवाद के बीच अब भाजपा ने सीएए और एनआरसी को लेकर जन जागरण अभियान शुरू कर दिया है.
शिवराज सिंह चौहान ने प्रबुद्ध जन संगोष्ठी को किया संबोधित इसके तहत पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जयपुर पहुंचे और यहां भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रबुद्ध जन संगोष्ठी को संबोधित किया. इस दौरान चौहान ने यह साफ कर दिया कि अब देश में जल्द ही एनआरसी भी लागू की जाएगी. इसे लागू करने से पहले व्यापक विचार विमर्श करने के बाद भी चौहान ने कही.
सोनिया और राहुल गांधी पर साधा निशाना
शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भी जमकर जुबानी हमला किया. चौहान ने कहा कि जब संसद में नागरिकता संशोधन बिल पर चर्चा हो रही थी, तब सोनिया गांधी कहां थी. उनके अनुसार कांग्रेस नरेंद्र मोदी जी से मुकाबला नहीं कर सकती यही कारण है एक कांग्रेस के लोग नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश में भ्रम और अफवाहें फैला रहे है.
पढ़ेंःCAA जैसे काले कानून को वापस ले मोदी सरकार: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री
बता दें कि संगोष्ठी में शिवराज सिंह चौहान के साथ ही पूर्व पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, विधायक कालीचरण सराफ, अशोक लाहोटी और प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा और शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता सहित विभिन्न वर्गों से आने वाले प्रबुद्ध जन शामिल हुए.