भोपाल। न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. एनपीसीआईएल ने रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 जून से शुरू कर दिए हैं. ऐसे में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 07 जुलाई 2021 निर्धारित की गई है.
आईटीआई सर्टिफिकेट होना अनिवार्य
न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने कुल 50 पदों पर फिटर के 20, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक्स 12 और मशीनिस्ट के 05 पदों पर आवेदन मांगे हैं. वहीं संबंधित ट्रेड में अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों के पास आईटीआई सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है.
Oil India Recruitment 2021: जूनियर असिस्टेंट के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन की तिथि- 16 जून 2021
- आवेदन की अंतिम तिथि-07 जुलाई 2021
- ऑनलाइन सबमिशन के प्रिंट-आउट की अंतिम तिथि- 21 जुलाई 2021
कैसे करें अप्लाई
रिक्त पदों पर आवेदन के लिए सबसे पहले, उम्मीदवार को Ministry of Skill Development and Entrepreneurship के वेब पोर्टल https://www.apprenticeship.gov.in पर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा. इसके बाद ही किसी पद के लिए निर्धारित पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार एनपीसीआईएल की वेबसाइट आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले, उम्मीदवार को प्रशिक्षु ट्रेनिंग के लिए अपनी पात्रता सुनिश्चित करनी होगी. इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट सभी सहायक दस्तावेजों के साथ निर्धिरित अंतिम तिथि 21 जुलाई को 5 बजे तक निर्धारित पते पर भेजना होगा.
नोट- अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ लें.