मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायकों के अनुपात से ज्यादा हैं मंत्री, सुप्रीम कोर्ट में दायर करेंगे याचिका- एनपी प्रजापति - सिधिंया समर्थित विधायक

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं कांग्रेस विधायक एनपी प्रजापति का कहना है कि, प्रदेश की शिवराज सरकार में मंत्रियों की संख्या मौजूदा विधानसभा सदस्यों के अनुपात में होनी चाहिए, इसको लेकर प्रजापति ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही है.

NP prajapati
एनपी प्रजापति

By

Published : Jul 24, 2020, 6:50 AM IST

भोपाल।शिवराज मंत्रिमंडल में विधायकों की संख्या विधानसभा में मौजूद सदस्यों की संख्या के अनुपात में होनी चाहिए, ये कहना है विधानसभा के पूर्व स्पीकर एनपी प्रजापति का. इस मुद्दे को लेकर प्रजापति ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही है.

पूर्व स्पीकर सुप्रीम कोर्ट में लगाएंगे एक और याचिका

दरअसल पूर्व स्पीकर जो याचिका लगाने जा रहे हैं, वो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लगाई गई उस याचिका के जवाब में है, जो कांग्रेस विधायकों की बगावत के समय उन्होंने लगाई थी और सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि, विधानसभा के तत्कालीन स्पीकर के सामने बेंगलुरु में रुके 22 विधायक पेश नहीं होना चाहते हैं. इसलिए उनकी सदस्यता यहीं से समाप्त की जाए. तब सुप्रीम कोर्ट ने भी 22 विधायकों की गैर मौजूदगी में फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details