भोपाल। लॉकडाउन में कुछ निजी क्लीनिक्स ने भी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए क्लीनिक बंद रखे हैं. ऐसे में चिकित्सकीय परामर्श लेने के लिए मरीजों को भी दिक्कतें हो रही थीं. इस बात को ध्यान में रखते हुए अब भोपाल में करीब 133 डॉक्टर्स निश्चित समय में राजधानी वासियों को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श देंगे.
इस बारे में जानकारी देते हुए भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि भोपाल में 133 से ज्यादा डॉक्टरों ने इस बात के लिए सहमति दी है कि वह लोगों को अपनी सेवाएं टेली मेडिसिन के जरिये भी देने के लिए तैयार हैं.