भोपाल।कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में कोरोना गाइडलाइन और वैक्सीनेशन को लेकर सभी अलर्ट हो गए हैं. इसी कड़ी में सोमवार को इंडियन रेलवे (indian railway guideline) ने बड़ा फैसला किया है. हालांकि यह फैसला अभी दक्षिण रेलवे (southern railway new guideline for travel) ने लिया है. जल्द ही इसे देशभर में लागू किया जाएगा.
एक डोज वाले नहीं कर पाएंगे यात्रा
दक्षिण रेलवे ने फैसला किया है कि 10 जनवरी से केवल उन्हीं यात्रियों को चेन्नई रीजन में यात्रा की अनुमति होगी, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज (vaccine second dose) ली होंगी. ऐसे व्यक्ति जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली है या फिर वैक्सीन की केवल एक डोज ली है, वे 10 जनवरी से चेन्नई रीजन में रेलयात्रा नहीं कर पायेंगे. दक्षिण रेलवे ने शनिवार को यह गाइडलाइन जारी की है.