भोपाल। केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है, जिसके तहत अब रविवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा. इस गाइडलाइन का राज्य सरकार को भी पालन करना होगा. जिसके लिए सभी कलेक्टरों को गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए अवगत कराया गया है. लॉकडाउन की अधिक जरूरत पड़ने पर केंद्र सरकार से अनुमति लेना जरूरी होगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय से जारी आदेश के बाद अब मध्यप्रदेश में भी सभी नियमों को लागू कर दिया गया है. इसके तहत अब लोगों को लॉकडाउन से राहत मिल गई है.
नरोत्तम मिश्रा ने दी जानकारी
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नए नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रदेश के गृह मंत्रालय के द्वारा अब ये तय किया गया है कि प्रदेश में रविवार को जो लॉकडाउन पहले लागू किया जाता था अब उसे पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अब राज्य में कहीं भी लॉकडाउन बिना केंद्र की इजाजत के नहीं लगाया जा सकता है. यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
लॉकडाउन से मिली राहत
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिन्हें कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है, सिर्फ उन्हीं जगहों पर लॉकडाउन लगाया जा सकता है. अब मध्य प्रदेश के सभी उद्योग कारखाने 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ शुरू किए जा सकते हैं. प्रदेश के लोगों को अन्य राज्यों में जाने के लिए या फिर अन्य राज्यों के लोगों को मध्य प्रदेश में आने के लिए किसी भी प्रकार से कोई पास की आवश्यकता नहीं होगी. प्रदेश धार्मिक स्थल और मॉल को पूरी तरह से खोल दिया गया है. वहीं प्रदेश भर में एयर थियेटर 21 तारीख से प्रारंभ किए जाएंगे.