मध्य प्रदेश

madhya pradesh

अब ग्रामीणों को भी मिलेगा इस योजना के तहत उनका हक, कृषि मंत्री ने कही ये बात

By

Published : May 1, 2020, 7:42 PM IST

शहरों की तरह अब गांव में भी लोग अपने घर, मकान और पट्टे का मालिकाना हक प्राप्त कर पाएंगे. दरअसल केंद्र सरकार ने 24 अप्रैल 2020 को प्रधानमंत्री ग्रामीण स्वामित्व योजना शुरू की है, जिसमें अब शहरों के अलावा गांव में भी लोगों की प्रॉपर्टी को शामिल किया है.

Agriculture Minister said this
कृषि मंत्री ने कही ये बात

भोपाल।शहरों की तरह अब गांव में भी लोग अपने घर, मकान और पट्टे का मालिकाना हक प्राप्त कर पाएंगे. प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने ''प्रधानमंत्री ग्रामीण स्वामित्व योजना "को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का धन्यवाद करते हुए कहा कि वाकई देश में 24 अप्रैल 2020 को गांव के लोगों को अपना हक मिल गया है.

कृषि मंत्री ने कही ये बात

दरअसल केंद्र सरकार ने 24 अप्रैल 2020 को प्रधानमंत्री ग्रामीण स्वामित्व योजना शुरू की है, जिसमें अब शहरों के अलावा गांव में भी लोगों की प्रॉपर्टी को शामिल किया है, जिसमें गांव की जमीन घर मकान के पट्टा का अब गांव वालों को उनका मालिकाना हक मिलेगा. कृषि मंत्री कमल पटेल का कहना है इस योजना के तहत अब हर गांव में रहने वाले लोगों को मकान के पट्टे का मालिकाना हक मिलेगा, जिससे वो प्रॉपर्टी के तौर पर लोन ले सकते हैं.

आपको बता दें पहले ग्रामीण क्षेत्र में घर जमीन या अन्य पट्टे की वैल्यू आधिकारिक तौर पर नहीं होती थी और न ही उस जमीन में व्यक्ति को कोई लोन मिल सकता था, सिर्फ खेती की जमीन के आधार पर ही व्यक्ति को लोन मिल पाता था. लेकिन अब वो प्रधानमंत्री ग्रामीण स्वामित्त्व योजना के लाभ से उन्हें अब उनका हक मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details