मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस पर मुख्य सचिव ने धर्मगुरुओं के साथ की बैठक, सहयोग करने की अपील

कोरोना वायरस को रोकने के लिए अब धर्मगुरुओं से भी सहयोग करने की अपील की जा रही है इसी तारतम्य में देर शाम मंत्रालय में मुख्य सचिव एम. गोपाल रेड्डी की अध्यक्षता में सभी धर्म गुरुओं के साथ बैठक आयोजित की गई.

Appeal to religious leaders on corona virus
कोरोना वायरस पर धर्मगुरुओं से अपील

By

Published : Mar 22, 2020, 11:46 AM IST

Updated : Mar 22, 2020, 12:01 PM IST

भोपाल। कोरोना वायरस को रोकने के लिए अब धर्मगुरुओं से भी सहयोग करने की अपील की जा रही है. इसे लेकर देर शाम मंत्रालय में मुख्य सचिव एम गोपाल रेड्डी की अध्यक्षता में सभी धर्म गुरुओं के साथ बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सभी धर्म गुरुओं से भी कोरोना वायरस को रोकने के लिए सहयोग करने की अपील की गई है.

कोरोना वायरस पर धर्मगुरुओं से अपील

मंत्रालय में हुई धर्मगुरुओं के साथ बैठक में मुख्य सचिव एम गोपाल रेड्डी ने कहा है कि नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये आवश्यक उपाय अपनाने में लगातार सर्तकता बरतने की जरूरत है. जिन देशों में इसका संक्रमण अधिक फैला है, उससे सबक लेते हुए हम यह सुनिश्चित करें कि व्यक्तिगत रूप से हमसे अपनी सुरक्षा में कोई चूक ना हो. रेड्डी ने सभी धर्मगुरूओं से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के प्रयासों में विभिन्न समुदायों को व्यापक स्तर पर जोड़ने की अपील की. रेड्डी ने कहा कि धर्म गुरूओं की समझाईश से यह सुनिश्चित हो सकेगा कि एक स्थान पर एक समय में अधिक भीड़ एकत्रित ना हो. धार्मिक समारोह, त्योहार,शादी-विवाह आदि के आयोजनों में भी सावधानी बरती जाये. उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है.

प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पल्लवी जैन गोविल ने कोरोना वायरस संक्रमण रोकने की दिशा में प्रदेश में किये जा रहे प्रयासों और वर्तमान स्थिति की जानकारी दी. संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये किये जा रहे उपायों की जानकारी दी. कलेक्टर तरूण पिथौडे ने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये घर में रहना ही सबसे कारगर उपाय है. उन्होंने सभी धर्म गुरूओं से इस दिशा में प्रयास करने का अनुरोध किया. बैठक में मंहत अनिल आनंद, शहर काजी, नायब काजी, पीर साहब, फॉदर मार्या सुबेस्टाईन, पूज्य भन्ते शाक्य पुत्र सागर, कमल अजमेरा और परमवीर सिंह ने उनके स्तर पर जारी प्रयासों की जानकारी देते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी कमिश्नर और कलेक्टर सहित समस्त अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए चर्चा की. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग मापदंड का पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए है.

Last Updated : Mar 22, 2020, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details