भोपाल।मध्यप्रदेश की सियासत में धार्मिक मुद्दों के बाद अब गांजे ने एंट्री ले ली है. गांजे को लेकर कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह और बीजेपी प्रवक्ता हितेष वाजपेयी के बीच ट्विटर वार शुरू हो गया है. दरअसल, लक्ष्मण सिंह ने गांजे को लेकर ट्वीट किया, इसमें उन्होंने लिखा कि गांजे को शिव की बूटी से जोड़ दिया जाता है, जिसके कारण इसका सेवन बढ़ता जा रहा है. गांजे को दुर्भावनावश धर्म से जोड़ा जा रहा है. यही कारण है कि इसका सेवन अत्यधिक बढ़ता जा रहा है.
विधायक लक्ष्मण सिंह के बाण पर हितेष वाजपेयी का वार:लक्ष्मण सिंह ने लिखा कि गांजे से युवा बर्बाद हो रहे हैं. शास्त्रों के अनुसार शिव जी ने अमृत मंथन में विष पिया था, गांजा नहीं. इस ट्वीट पर बीजेपी ने आपत्ति ली. लक्ष्मण सिंह के ट्वीट पर पलटवार करते हुए डॉ. हितेष वाजपेयी ने गांजे की केमिकल संरचना बता दी. वाजपेयी ने ट्वीट में बताया कि गांजे के पौधे में जो रसायन पाए जाते हैं, वह टेट्रा हाइड्रोकैनालबिनॉल यानी टीएचसी और कैनाबिडाल है, जोकि सीबीडी कहलाता है.