मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Omicron in MP: अब हर जिले में तैयार होगी कोरोना की प्लानिंग रिपोर्ट, तीन महीने के लिए बढ़ाया अस्पतालों का अनुबंध

मध्यप्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है. एक्टिव केसों की संख्या 183 तक पहुंच गई है. नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सरकार नए वेरिएंट (omicron in mp) को लेकर तमाम प्रयास और तैयारियां कर रही है.

Vishwas Sarang on omicron
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

By

Published : Dec 19, 2021, 2:30 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में नए वेरिएंट ओमीक्रोन का खतरा तो है ही लेकिन अभी इसके मरीज यहां नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में सरकार हर जिले में कोरोना प्लानिंग रिपोर्ट तैयार कर रही है. मध्यप्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है. एक्टिव केसों की संख्या 183 तक पहुंच गई है. यह कहना है चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang on omicron) का.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

तीन महीनों के लिए बढ़ाया अनुबंध
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सरकार नए वेरिएंट (omicron in mp) को लेकर तमाम प्रयास और तैयारियां कर रही है. जिन अस्पतालों को पिछली साल अनुबंधित किया गया था. उनकी अनुबंध सीमा 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दी गई है. साथ ही हर जिले में कोरोना प्लानिंग रिपोर्ट (mp government strategy against corona third wave) तैयार करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में भी बिस्तरों और ऑक्सीजन, मेन पावर, दवाई की व्यवस्था करने की बात की जा रही है.

अखिलेश यादव पर बरसे केंद्रीय कृषि मंत्री, कहा- चुनाव से पहले ही हार रही सपा, जीतेंगे हम

विधानसभा सत्र पर क्या बोले मंत्री सारंग
विधानसभा सत्र को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि जनता के कल्याण के लिए ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर सकें इसी मंशा से हम सत्र में जाते हैं. वहीं पंचायत चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि ओबीसी आरक्षण कांग्रेस ने कोर्ट में याचिका लगाकर खत्म कराया है. इसकी दोषी कांग्रेस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details