भोपाल। मध्यप्रदेश में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है और जिस तरह वायरस घातक हो रहा है. उससे लोगों में घबराहट का माहौल बन रहा है. उसको देखते हुए शासन किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं लेना नहीं चाहता है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने खुद का वीडियो जारी कर विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्रों के लिए सूचना जारी की है, जिसमें ओपन बुक परीक्षा प्रणाली से परीक्षाएं कराने की बात कही गई है.
छात्र घर बैठकर दे सकेंगे एग्जाम
मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी ने भयानक रूप धारण कर लिया है, इसके चलते प्रदेश में शासन और प्रशासन किसी तरह का कोई जोखिम उठाने के लिए तैयार नहीं है. कोरोना का प्रकोप के चलते उच्च शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में होने वाली स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षा घर बैठकर दी जा सकेगी. इससे छात्रों को फायदा मिलेगा. मंत्री मोहन यादव ने एक वीडियो जारी कर साफ कर दिया है कि अब सभी यूजी और पीजी की परीक्षा के लिये नेट पर या एप के माध्यम से पेपर मिलेगा, जिसे घर पर ही कॉपी या खाली पेज पर हल करके अपने पास के सेंटर पर जमा करना होगा.