भोपाल। इंडिगो एयरलाइंस की 20 अगस्त से मुंबई-जबलपुर-मुम्बई और दिल्ली-जबलपर-दिल्ली की नई उड़ान शुरू हो गई है. दिल्ली से सुबह करीब 9 बजे इस फ्लाइट को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी खुद जबलपुर पहुंचे. नई फ्लाइट के शुभारंभ पर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया .
इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली-जबलपुर-दिल्ली और मुम्बई-जबलपुर-मुंबई की फ्लाइट के अलावा 28 अगस्त को जबलपुर से इंदौर के बीच भी दो और फ्लाइट इंडिगो शुरू करने जा रहा है. दरअसल, जबलपुर से दिल्ली और मुंबई के अलावा हैदराबाद जाने वालों का फ्लाइट न होने के कारण काफी समय बर्बाद हो जाता था. ऐसे यात्रियों की शहर में संख्या भी अधिक है जो दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद के लिए आए दिन किसी न किसी काम से निकलते रहते हैं. ऐसे लगातार प्लाइट को लेकर हो रही मांग को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के केंद्रीय मंत्री बनते ही एमपी में हवाई सेवा बेहतर बनाने पर लगातार जोर दिया जा रहा है.