मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी पहला राज्य जहां कन्या पूजन जरुरी, सरकारी प्रोग्राम में सीएम शिवराज ने पैर धोकर की शुरुआत - सीएम होशंगाबाद में कन्या पूजा

सीएम शिवराज ने आज होशंगाबाद में कार्यक्रम की शुरूआत से पहले कन्याओं की पूजा की. वहीं मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां सरकारी कामों से पहले अब कन्या पूजन (woman worship) की जाएगी.

Girl worship
कन्या पूजा

By

Published : Dec 25, 2020, 2:22 PM IST

Updated : Dec 25, 2020, 4:19 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश ने वह कर दिखाया, जो इससे पहले देश में कोई दूसरा राज्य नहीं कर पाया. मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां सरकारी कामों से पहले कन्या पूजन (woman worship) की शुरूआत हो गई और आगे भी ऐसा होगा. यह कर दिखाया है मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने, वहीं शिवराज जिन्होंने चार महीने पहले इस पहल की घोषणा की थी और आज होशंगाबाद के बाबई पहुंचकर सीएम ने ये कर दिखाया है. यह कुछ तस्वीरें हैं, जो शिवराज की इस पहल को दिखा रहीं हैं.

सीएम ने की कन्या पूजा

कन्याओं के पैर छूकर शिवराज ने की शुरूआत

आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत मिलने वाले वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी करने का प्रोग्राम था, वहीं मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां सीएम ने कार्यक्रम शुरू होने से पहले मंच पर कन्या पूजन की. इसके बाद किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर करने का कार्यक्रम शुरू हुआ. यहीं शिवराज ने कन्याओं के पैर छुए और मध्यप्रदेश को देश का पहला राज्य बना दिया, जहां किसी भी सरकारी कार्यक्रम की शुरूआत कन्याओं के पैर छूकर होगी.

सीएम ने कन्याओं के पैर धुले

सितंबर महीने में सीएम ने की थी घोषणा

दरअसल, मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा यह आदेश जारी किया गया था. इस आदेश को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सितंबर महीने में की गई घोषणा के आधार पर जारी किया गया है. जहां शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम में कार्यक्रम से पहले बेटियों की पूजन करने की घोषणा की थी. सीएम की घोषणा के चार महीने बाद आज राज्य शासन ने इसे अनिवार्य कर दिया है.

सीएम ने की कन्या पूजा

क्या होती है कन्या पूजन

मध्यप्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में कन्या पूजन का बड़ा महत्व है, आमतौर पर कन्या पूजन नवरात्रि के वक्त होती है, जब नौ दिन के उपवास खत्म होने पर लोग छोटी-छोटी बच्चियों जिनकी उम्र 10 साल तक होती है, उन्हें अपने घर बुलाते हैं और उनके पैर धुलकर,उनकी पूजा कर खाना खिलाते हैं. कन्या पूजन नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा का एक अत्यन्त महत्वपूर्ण अनुष्ठान है.

कन्या पूजन से जुड़ी क्या है मान्यता

कुमारी पूजा को कन्या पूजा तथा कुमारिका पूजा के नाम से भी जाना जाता है. ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि पर कन्या पूजन करने से मां प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद देकर उनकी सभी इच्छाओं को पूरा करती हैं.

मध्यप्रदेश में बेटियों को मानते हैं देवी का अवतार

हमारे देश में छोटे बच्चों में भगवान का रूप माना जाता है, वहीं बच्चियों को तो देवी का अवतार माना जाता है. इसी तरह मध्यप्रदेश में लड़कियों को तो देवी का अवतार माना जाता है, यहां बेटियां बड़ी हों या छोटी वह किसी के पैर नहीं छूती हैं, क्योंकि प्रदेश में लड़कियों को देवी का रूप मानते हुए उनसे पैर नहीं छुवाते हैं.

कन्या पूजन

सभी विभागों को भेजा गया आदेश

मध्यप्रदेश में कन्या पूजा का महत्व इस तरह है कि सीएम शिवराज ने अब नया फरमान जारी करते हुए सरकारी कामों से पहले कन्या पूजा का आदेश दिया है. इसके लिए लिखित में सभी विभागों को आदेश भी भेज दिया गया है. वहीं इस पहल को सभी कर्मचारी संगठनों द्वारा स्वागत किया जा रहा है.

साल 2014 में कन्या पूजन की हुई थी शुरूआत

मंत्रालय कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष सुधीर नायक ने कहा की कन्या पूजन की शुरुआत 2014 में मंत्रालयीन कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में पहली बार कन्या पूजन कर की थी. उसके बाद से पूरे प्रदेश के कार्यक्रमों में अनौपचारिक रूप से कन्या पूजन होनी लगी थी. अब उसे अधिकृत रुप दिया गया है. सभी सरकारी कार्यकमों में कन्या पूजन की इस परंपरा को जारी रखना होगा.

क्या दूसरे राज्य भी शिवराज की पहल का करेंगे स्वागत?

सीएम शिवराज ने आज मध्यप्रदेश को जो नया फरमान दिया है, वह बेटियों के महत्व को भी दर्शाता है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि सीएम शिवराज ने जो यह पहल की है, क्या दूसरे राज्यों के सीएम भी सरकारी कामों से पहले कन्या पूजा कर इस पहल को अपनाएंगे.

Last Updated : Dec 25, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details