भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब गांधी मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत आने वाले हमीदिया अस्पताल में भी संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जाएगा. चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला, आयुक्त निशांत वरवड़े और संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने कॉलेज के डीन एके श्रीवास्तव के साथ बैठक में व्यवस्थाएं तैयार कर रखने के लिए कहा है.
भोपाल: अब हमीदिया अस्पताल में भी होगा कोरोना मरीजों का इलाज
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. राजधानी भोपाल में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में अब हमीदिया अस्पताल में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज होगा. पढ़िए पूरी खबर...
बुधवार से हमीदिया अस्पताल में कोरोना संदिग्ध मरीजों के साथ-साथ पॉजिटिव मरीजों को भी भर्ती किया जाएगा. अभी तक की व्यवस्था के मुताबिक केवल संदिग्ध मरीज ही यहां पर रहते थे और रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें एम्स भोपाल या चिरायु अस्पताल में रेफर किया जाता था.
हमीदिया अस्पताल में संक्रमित मरीजों को मिलने के बाद राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस का इलाज करने वाले अस्पतालों की संख्या 3 हो गयी है. संक्रमितों का इलाज एम्स भोपाल, चिरायु मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और हमीदिया अस्पताल में होगा.