भोपाल। राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने समीक्षा बैठक की. बैठक में संभागायुक्त कविंद्र कियावत ने आदेश दिए हैं कि अब हमीदिया अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के मरीजों की बात वीडियो कॉल के जरिए उनके परिजनों से कराई जाए, ताकि संक्रमित व्यक्ति के परिजनों को उनके इलाज और दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी मिल सके.
इसके साथ ही अब जल्दी हमीदिया अस्पताल में एक हेल्प डेस्क और हेल्पलाइन नंबर भी स्थापित किया जाएगा. जिसके जरिए कोविड-19 मरीज से बातचीत की जा सकेगी. इसके साथ ही संभागायुक्त कियावत ने कहा है कि हमीदिया अस्पताल में कोविड-19 के जितने भी मरीज भर्ती हैं, उनका रिकॉर्ड व्यवस्थित तरीके से रखा जाए.