मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हमीदिया अस्पताल में अब कोरोना मरीज कर सकेंगे परिजनों से वीडियो कॉल, जल्द ही खुलेगा हेल्प डेस्क - संभागायुक्त कवींद्र कियावत

राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में कोविड-19 के इलाजरत मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के लिए संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने हमीदिया अस्पताल में इस वक्त क्या सुविधाएं मौजूद हैं और क्या अतिरिक्त सुविधाओं की व्यवस्था की जा सकती है. इस बारे में समीक्षा कर दिशा निर्देश जारी किए.

Divisional Commissioner Kavindra Kiwat
संभागायुक्त कवींद्र कियावत

By

Published : Aug 7, 2020, 9:05 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने समीक्षा बैठक की. बैठक में संभागायुक्त कविंद्र कियावत ने आदेश दिए हैं कि अब हमीदिया अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के मरीजों की बात वीडियो कॉल के जरिए उनके परिजनों से कराई जाए, ताकि संक्रमित व्यक्ति के परिजनों को उनके इलाज और दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी मिल सके.

इसके साथ ही अब जल्दी हमीदिया अस्पताल में एक हेल्प डेस्क और हेल्पलाइन नंबर भी स्थापित किया जाएगा. जिसके जरिए कोविड-19 मरीज से बातचीत की जा सकेगी. इसके साथ ही संभागायुक्त कियावत ने कहा है कि हमीदिया अस्पताल में कोविड-19 के जितने भी मरीज भर्ती हैं, उनका रिकॉर्ड व्यवस्थित तरीके से रखा जाए.

भर्ती के दौरान मरीज का ब्योरा, मोबाइल नंबर दर्ज किया जाए. जिससे संबंधित मरीज के परिजनों से संपर्क कर वीडियो कॉल के जरिए मरीज की जानकारी बातचीत और सामान्य स्वास्थ्य संबंधी चर्चा की उन्हें जानकारी दी जा सके. इस व्यवस्था के लिए एक लाइजनिंग ऑफिसर भी नियुक्त किया जाएगा.

समीक्षा बैठक में गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ अरुणा कुमार, संयुक्त आयुक्त अनिल द्विवेदी, शहर के कुछ समाजसेवी संगठन के सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details