भोपाल।कोरोना का संक्रमण तेजी से देश में फैल रहा है. इसी बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएससी(CBSC) ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ी घोषणा की है. जिन छात्रों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, उन्हें सीबीएसई ने राहत देने का काम किया है. सीबीएसई ने कहा है कि जिन छात्रों की कोरोना जांच पॉजिटिव आई है, वे अब बाद में भी एग्जाम में बैठ सकेंगे.
सीबीएससी ने बयान जारी करके कहा है कि जिन छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन्हें प्रेक्टिकल परीक्षा को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. ऐसे छात्रों के लिए परीक्षा स्थगित कर करने या अप्रैल में परीक्षा लेने का काम किया जाएगा. नहीं तो फिर लिखित परीक्षा के बाद ऐसे छात्रों के लिए प्रेक्टिकल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
CBSC बोर्ड का ऐलान: छात्र हुआ पॉजिटिव तो परीक्षा के लिए मिलेगा दूसरा मौका
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सीबीएससी बोर्ड (CBSC) ने एक फैसला लिया है, बोर्ड ने कहा है कि जिन छात्रों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, उन्हें परीक्षा का दूसरा मौका दिया जाएगा.
15 अप्रैल तक नहीं खुलेंगे पहली से आठवीं तक के स्कूल
सीबीएससी स्टूडेंट बदल सकेंगे परीक्षा केन्द्र
सीबीएससी के इस ऐलान के बाद छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों को भी राहत मिली है. बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होने जा ही हैं. परीक्षा से काफी दिन पहले डेटशीट आ जाने के कारण छात्रों को तैयारी करने का बेहतर मौका मिला है. इससे पहले कोरोना काल को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी सुविधा दी है. इसके मुताबिक, बोर्ड ने ऑप्शन दिया है कि परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र बदल सकते हैं.
सीबीएसई परीक्षा सेंटर कैसे बदलें
अगर परीक्षार्थी कोरोना संक्रमित हैं या कोरोना के कारण अपने शहर में नहीं हैं तो प्रायोगिक और सैद्धांतिक परीक्षा का केंद्र बदल सकते हैं.आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किया जायेगा. अगर अपने ही शहर में केंद्र बदलना चाहते हैं तो वे आवेदन कर सकते हैं, लेकिन अंतिम फैसला सीबीएसई बोर्ड ही लेगा. अगर परीक्षार्थी सैद्धांतिक और प्रायोगिक दोनों परीक्षाओं के केंद्र बदलना चाहते हैं तो अलग-अलग स्कूल में परीक्षा सेंटर दिया जाएगा. जो परीक्षार्थी केंद्र बदल कर परीक्षा देंगे, उनके अंक अपलोड करने के समय स्कूल को ट्रांसफर (T) लिखना होगा. सीबीएसई ने अपने सभी संबद्ध स्कूलों को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षा, इंटरनल असेसमेंट एक मार्च से 11 जून तक कराने के लिए कहा.