भोपाल। अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में पूर्व सीएम कमलनाथ के छोटे बेटे बकुलनाथ का नाम आया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि, कमलनाथ के बेटे बकुलनाथ की कंपनी को अगस्ता वेस्टलैंड डील मामले में ब्रिज फंडिंग होती थी.
आगे बोलते हुए वीडी शर्मा ने कहा, अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में पूर्व सीएम कमलनाथ के छोटे बेटे बकुलनाथ का नाम आया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा है कि, कमलनाथ के बेटे बकुलनाथ की कंपनी को अगस्ता वेस्टलैंड डील मामले में ब्रिज फंडिंग होती थी. हेलीकॉप्टर डील के अंदर पहले इस देश के अंदर एक नाम की चर्चा थी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी की, जिसका नाम पर उस डील के अंदर आया था, जिसको लेकर वहां के प्रमुख राजीव सक्सेना के बयान भी दर्ज हुए हैं. सामने आया है कि, अगस्ता वेस्टलैंड डील में कमलनाथ के भांजे का ही नहीं बल्कि उनके बेटे बकुलनाथ का नाम भी है. राजीव सक्सेना के बयान से यह साफ होता है कि, मुख्य कर्ताधर्ता राजनीतिक ताकत दिखाने के लिए, कांग्रेस के बड़े लीडरों का नाम लिया करते थे, जिसमें सलमान खुर्शीद, कमलनाथ और अहमद पटेल का नाम लिया जाता था, जिस कंपनी को ब्रिज फंडिंग मिलती थी, वो कंपनी बकुल नाथ की बताई जा रही है.