भोपाल।मध्यप्रदेश में सरकारी अस्पतालों की बिगड़ती व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तकनीकी तरीका अपनाया है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग जल्द ही व्यवस्थाओं में इजाफा करने जा रहा है. अब रेलवे स्टेशन और बैंकों की तर्ज पर मध्य प्रदेश के जिला अस्पतालों में एलईडी लगाई जाएंगी. मध्य प्रदेश में सरकारी अस्पतालों की बिगड़ती हुई व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए स्वास्थ्य विभाग व्यवस्थाओं में इजाफा करने जा रहा है. अब रेलवे स्टेशन और बैंकों की तर्ज पर मध्य प्रदेश के जिला अस्पतालों में एलईडी लगाई जाएगी. जिसमें अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी आमजन डिस्प्ले पर देख सकेंगे.
अब LED स्क्रीन पर दिखेगी अस्पतालों की व्यवस्थाएं - Health department is preparing to install LED
एमपी में सरकारी अस्पतालों की बिगड़ती व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक अनोखा तरीका खोज निकाला है. अब रेलवे स्टेशन और बैंकों की तर्ज पर मध्य प्रदेश के जिला अस्पतालों में एलईडी लगाई जाएंगी.
अब अस्पतालों में सुधरेगी व्यवास्थाएं
हेल्पडेस्क भी बनाई जाएगी
अस्पताल की ओपीडी काउंटर पर यह एलईडी बोर्ड लगाए जाएंगे. इसके साथ ही अस्पतालों में हेल्प डेस्क बनाई जाएंगी. ओपीडी बिल्डिंग, दवा वितरण सहित हर जगह टोकन सिस्टम लागू किया जाएगा. माइनर ओटी बनाए जाएंगे, डायलिसिस की मशीनें बढ़ाई जाएंगी, साथ ही मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं का फीडबैक भी लिया जाएगा.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अपर संचालक संतोष शुक्ल ने बताया कि मध्य प्रदेश में जिला अस्पतालों को अब नया स्वरूप दिया जाएगा. उन्होंने कहा जिस तरह रेलवे स्टेशन और बैंकों में एलइडी टीवी स्क्रीन पर विभाग की सुविधाएं दर्शाई जाती है. ठीक उसी तरह अब प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में एलईडी लगाई जाएगी. जिसमें अस्पतालों में मिलने वाली सुविधाओं को डिस्प्ले पर दिखाया जाएगा. उन्होंने कहा यह सुविधाएं मार्च के पहले सप्ताह से अस्पतालों में देखी जाएंगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी के साथ चर्चा की है. अस्पतालों के लिए जल्द ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा राशि उपलब्ध कराई जाएगी.
Last Updated : Feb 19, 2021, 5:29 PM IST