भोपाल। सड़क में होने वाले एक्सीडेंट या घर पर किसी किसी व्यक्ति के गंभीर अवस्था में पहुंचने के बाद एंबुलेंस के देरी से पहुंचने की खबरें लगातार मिलती हैं. एंबुलेंस के देरी से पहुंचने से कई बार संबंधित व्यक्ति की मौत भी हो जाती है. इसी पर कंट्रोल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नए सिरे से एंबुलेंस की टाइमिंग और इसके रेट निर्धारित कर दिए हैं. शुक्रवार यानी 29 अप्रैल से मध्यप्रदेश में नए सिरे से एंबुलेंस का संचालन किया जाएगा. इन 108 एंबुलेंस को प्रदेश भर में ऐप के माध्यम से भी जोड़ा जा रहा है. इसके तहत हर व्यक्ति कैब की तरह एंबुलेंस को बुक कर सकता है और उसकी लोकेशन भी अपने मोबाइल पर देख सकता है.
950 से अधिक नई एंबुलेंस तैयार :भोपाल की लाल परेड मैदान से इन नई एंबुलेंस का शुभारंभ होना है. फिलहाल 950 से अधिक नई एंबुलेंस भी संचालन के लिए तैयार है. लोकेशन बेस्ड सर्विस108 एंबुलेंस में पहली बार यह सर्विस जोड़ी जा रहा है. इस सर्विस के तहत जिस लोकेशन में एंबुलेंस है, उसकी लोकेशन आम व्यक्ति अपने मोबाइल पर आसानी से देख सकेंगे, जैसे कि कैब बुक करते समय देखते हैं. इसके लिए संबंधित व्यक्ति को जहां जिस अस्पताल में जाना है, उसका नाम और लोकेशन डालनी होगी. इसके बाद एंबुलेंस की सही लोकेशन मोबाइल पर मिल सकेगी. समय निर्धारित108 के संचालन के लिए अब समय भी निर्धारित किया गया है.