मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आयकर विभाग का मंत्री और विधायकों को नोटिस,संपत्ति की मांगी जानकारी - आयकर विभाग ने मांगा जवाब

विधायकों की घोषित संपत्ति और आयकर विभाग में पूर्व में दिए गए ब्यौरे में करोड़ों का अंतर सामने आया है इसलिए आयकर विभाग ने उनसे दस्तावेजों के साथ जवाब मांगा है.

आयकर विभाग, भोपाल

By

Published : Aug 4, 2019, 4:33 PM IST

भोपाल। आयकर विभाग ने प्रदेश के 100 से ज्यादा विधायकों को नोटिस देकर उनकी संपत्ति और आय के स्रोत के बारे में पूछा. दरअसल विधानसभा चुनाव के दौरान नामांकन पत्र के साथ हलफनामे में विधायकों ने जो संपत्ति का ब्योरा पेश किया था उससे आयकर विभाग संतुष्ट नहीं है. जिसके चलते एक मंत्री सहित 20 से ज्यादा मौजूदा विधायकों और पूर्व विधायकों को आयकर विभाग ने चिट्ठी भेजी है.

आयकर विभाग का मंत्री और विधायकों को नोटिस

विधानसभा चुनाव के दौरान विधायकों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा पेश किया था. नामांकन पत्र के साथ उम्मीदवारों द्वारा दिए गए हलफनामे को चुनाव आयोग ने आयकर विभाग को भेजा था. हलफनामे की जानकारियों को आयकर विभाग ने उसके पास मौजूद विधायकों और पूर्व विधायकों के आयकर विवरण से मिलान किया. जिसमें करीब 100 विधायकों की आय और संपत्ति का ब्यौरा पुरानी जानकारी से कहीं ज्यादा निकल रहा है इसलिए विभाग ने संबंध भेजकर सभी से हिसाब-किताब संबंधी संपत्ति के मूल दस्तावेज तलब किए हैं.


बताया जा रहा है कि विधायकों की घोषित संपत्ति और आयकर विभाग में पूर्व में दिए गए ब्यौरे में करोड़ों का अंतर सामने आया है इसलिए आयकर विभाग ने उनसे दस्तावेजों के साथ जवाब मांगा है. आयकर विभाग ने जिन लोगों की संपत्ति का ब्यौरा मांगा है उनमें शिवराज सिंह चौहान सरकार में रहे दो कद्दावर मंत्री, कमलनाथ सरकार के एक मंत्री के अलावा बुंदेलखंड क्षेत्र के बीजेपी और कांग्रेस के 2-2 विधायक को आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details