मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ अवमानना का नोटिस किया पेश, प्रमुख सचिव को दी सूचना

बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से प्रमुख सचिव के सामने अवमानना का नोटिस पेश किया है.

नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री, मध्यप्रदेश

By

Published : Feb 22, 2019, 12:08 AM IST

भोपाल। विधानसभा में मंत्रियों के जवाबों पर सवाल खड़े करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को इसी मामले पर विपक्ष ने घेरना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने विधानसभा स्पीकर के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ अवमानना का नोटिस दिया है, जिसकी सूचना प्रमुख सचिव को दे दी गई है.

दरअसल, दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ सरकार के दो मंत्रियों के विधानसभा में बयान को लेकर सवाल उठाए थे. दिग्विजय सिंह ने जहां गृह मंत्री बाला बच्चन पर मंदसौर गोलीकांड में क्लीन चिट दिए जाने पर सवाल उठाया था तो दूसरी तरफ वन मंत्री के नर्मदा किनारे वृक्षारोपण में भ्रष्टाचार से इनकार पर भी उन्होंने सवाल उठाया था. इस मामले में बीजेपी ने गुरुवार को अध्यक्ष के माध्यम से सदन की अवमानना का नोटिस प्रमुख सचिव को पेश किया है.

1

पूर्व संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को अवमानना का नोटिस हमने सचिवालय के माध्यम से दिया है. हमने कहा है कि आप ने सदन के बाहर रहकर और ट्वीट करके दो अलग-अलग तरीकों से विधानसभा को प्रभावित करने की कोशिश की है, जो विधानसभा के सदस्यों का विशेषाधिकार है. उन्होंने कहा कि जो हमारे विधायकों के प्रिविलेज हैं उसको प्रभावित करने की कोशिश की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details