मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

GMC के 300 से ज्यादा Junior Doctors से काम पर लौटने की अपील, नामांकन रद्द करने और रजिस्ट्रेशन समाप्त करने की चेतावनी - Notice issued to junior doctors

अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टर्स (जूडा) को गांधी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने नोटिस जारी किया है और सभी डॉक्टर्स को काम पर वापस लौटने के लिए कहा गया है.

Notice issued to junior doctors
जूनियर डॉक्टर्स को नोटिस जारी

By

Published : Jun 1, 2021, 5:43 AM IST

Updated : Jun 1, 2021, 8:11 AM IST

भोपाल। जीएमसी (GMC) के 300 से ज्यादा जूनियर डॉक्टर्स को नोटिस जारी किया गया है. हड़ताल करने वाले जूनियर डॉक्टर्स को गांधी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने नोटिस जारी किए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक 300 से ज्यादा जूनियर डॉक्टर्स के नाम जारी किए गए हैं. नोटिस में डॉक्टर्स को हड़ताल खत्म करने और वापस ड्यूटी ज्वॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं. यह सभी नोटिस एचओडी के माध्यम से जूनियर डॉक्टर्स को जारी गए हैं. जिसमें प्रबंधन द्वारा डॉक्टर स्कोर ड्यूटी पर नहीं लौटने की सूरत में कॉलेज से नामांकन रद्द करने और डॉक्टर रजिस्ट्रेशन समाप्त करने की बात भी कही गई है.

Junior Doctors को नोटिस जारी

पिछले कई दिनों से जूनियर डॉक्टर (जूडा) अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 मैं ड्यूटी करने से भी इनकार कर दिया था. जूडा ने प्रबंधन से बात होने के बाद भी उन्होंने हड़ताल समाप्त नहीं की थी. इसलिए देर रात उन्हें यह नोटिस जारी किए गए हैं.

Last Updated : Jun 1, 2021, 8:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details