भोपाल। आयुष्मान भारत के तहत इलाज न दिए जाने का वीडियो वायरल होने के मामले में आयुष्मान भारत निरामयम के सीईओ एस विश्वनाथन ने संज्ञान लिया है. उन्होंने चिरायु मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब तलब किया है. नोटिस के साथ संबंधित केस से जुड़े तमाम दस्तावेज और सूचनाएं भी मांगी हैं. साथ ही हॉस्पिटल प्रबंधन को चेतावनी दी है कि इस मामले में शिकायतकर्ता को किसी भी तरह से प्रभावित करने की कोशिश न की जाए, यदि ऐसा हुआ तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
चिरायु मेडिकल कॉलेज को कारण बताओ नोटिस जारी. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था मैनेजर का वीडियो
बता दें कि राजधानी में चिरायु मेडिकल कॉलेज के कोरोना मरीजों को आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का लाभ न देने के कारण रविवार को योगेश बलवानी ने एक वीडियो के माध्यम से अपनी व्यथा व्यक्त की थी. इसके बाद एक वीडियो और वायरल हुआ, जिसमें चिरायु अस्पताल के मैनेजर बजाज खुद कह रहे हैं कि उन्होंने आयुष्मान योजना कार्ड से कोरोना का इलाज करने से मना किया है. किसी भी फॉर्म पर शिकायत करने के बाद भी शिकायतकर्ता उनका कुछ नहीं कर सकता.
वीडियो वायरल होने के बाद डॉक्टर गोयनका ने दी सफाई
इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं, क्योंकि चिरायु अस्पताल पिछले साल कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल था. हालांकि देर रात डॉक्टर गोयनका ने अपना एक वीडियो वायरल कर इस मामले में सफाई देने की कोशिश की. प्रशासन ने उनकी बात सुनने के बाद सोमवार को आयुष्मान भारत निरामयन के सीईओ एस विश्वनाथन ने पूरे मामले में डायरेक्टर चिरायु मेडिकल कॉलेज भोपाल को एक शो काज नोटिस जारी कर दिया है.
चिरायु ने इलाज से फिर किया इनकार, युवक ने सीएम से लगायी गुहार
नोटिस के मुताबिक चिरायु मेडिकल कॉलेज को तीन दिन के अंदर अपना जवाब आयुष्मान भारत निरामयम को जमा करना है. आयुष्मान भारत योजना में चिरायु मेडिकल कॉलेज सूचीबद्ध है. प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते प्रदेश की आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों को प्रशासन ने सात मई 2021 को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं. किसी भी कोरोना मरीज को सूची में शामिल अस्पताल कोरोना के उपचार के लिए मना नहीं कर सकते हैं. इसके साथ ही आयुष्मान भारत निरामयम ने अस्पताल प्रबंधन को सख्त चेतावनी दी है कि इस मामले में पीड़ित योगेश बलवानी को प्रभावित करने की कोशिश न कि जाये. यदि ऐसा हुआ तो चिरायु मेडिकल कॉलेज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.