भोपाल।कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में इस वक्त ना केवल डॉक्टर और पुलिस प्रशासन बल्कि अन्य मेडिकल स्टाफ भी पूरी तरह से डटा हुआ है, ताकि हर संभव कोशिश करके इस महामारी से निपटा और बचा जा सके.
कोरोना के चलते लगातार ड्यूटी कर रहे डॉक्टर्स और स्टाफ, परिवार से नहीं हो रही मुलाकात - medical staff
भोपाल में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए ना सिर्फ डॉक्टर और पुलिस प्रशासन काम कर रहा है बल्कि पूरा मेडिकल स्टाफ जुटा हुआ है. डॉक्टरों के अलावा नर्स, वार्ड बॉय और कई ऐसे अधिकारी है जो क्वॉरेंटाइन सेंटर में ड्यूटी कर रहे हैं और अपने परिवार वालों से मिल नहीं पा रहे हैं.
जिला मलेरिया के नोडल ऑफिसर सुरेश और उनकी टीम भोपाल के बने क्वॉरेटाइन सेंटर में लगातार रोजाना कई घंटों तक ड्यूटी कर रहे हैं. डॉक्टरों के अलावा नर्स, वार्ड बॉय और कई ऐसे अधिकारी हैं, जो शहर में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगातार कई घंटों तक ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में यह सब अपने परिवार वालों से भी मिलने का समय नहीं निकाल पा रहे हैं, पर इस बात का इन योद्धाओं में जरा भी मलाल नहीं है. इनका कहना है कि यह हमारे लिए कोई दबाव वाली बात नहीं है हम खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि हमें लोगों की सेवा करने का मौका मिल रहा है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए मरीजों को इलाज के अलावा जिन भी चीजों की जरूरत होती है उसकी पूर्ति करना इस टीम का जिम्मा है. इसके अलावा साफ-सफाई, सेनिटाइजिंग और भी अन्य ऐसे काम हैं जो क्वॉरेंटाइन सेंटर में किए जाते हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटर शहर से दूर कोलार में बना हुआ है, इसके चलते अपने परिवार से भी मिलने का समय नहीं मिल पा रहा है. इसके साथ ही यह संदिग्ध मरीज के संपर्क में भी आते हैं जिसके कारण इन्हें भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा हमेशा बना रहता है पर फिर भी यह योद्धा पूरी जी जान से अपना काम करने में जुटे हुए हैं.