भोपाल। राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में पशु क्रूरता का मामला सामने आया है. घर में घुसे एक आवारा कुत्ते को देखते ही एक युवक ने एयर गन से फायर कर दिया। इसमें कुत्ते को छर्रे लग गए और वह गंभीर रूप से घायल हो गया, पुलिस ने पशु प्रेमी की शिकायत पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है, फिलहाल आरोपी फरार है.
- पशु प्रेमी ने कराई एफआईआर
श्यामला हिल्स पुलिस के अनुसार प्रभांशु रंजन शुक्ला पशु प्रेमी हैं. वे एक एनजीओ चलाते हैं उन्होंने बताया कि शाम को प्रोफेसर कॉलोनी के अंसल अपार्टमेंट में एक कुत्ते को गोली मारने की सूचना कुछ लोगों ने दी थी. जब वे वहां पहुंचे, तो कुत्ता खून से लथपथ था और छर्रे लगे थे. वे उसे अस्पताल ले गए, उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस आज कुत्ते का मेडिकल कराएगी. युवक आगा खान पर कुत्ते को गोली मारने का आरोप है और वो घटना के बाद से फरार है. पुलिस के अनुसार मामला 31 मार्च की शाम का है, लेकिन पुलिस को घटना की सूचना गुरुवार रात मिली, पुलिस ने प्रभांशु रंजन शुक्ला की शिकायत पर आगा खान को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आरोपी बनाया है. हालांकि अभी आगा की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
- श्यामला हिल्स में 3 और शहर का 5वां मामला