भोपाल।भोपाल नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. राजधानी में नगर निगम के 85 वार्ड हैं. जिन्हें 19 ज़ोन में बांटा गया है. वार्डों को अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) को क्षेत्रों में विभाजित किया गया है, जहां पर सभी एसडीएम नामांकन लेंगे. कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी भी नामांकन लेंगी. सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन लिए जाएंगे. बैरसिया नगर पालिका के पार्षदों के लिए भी नामांकन एसडीएम ऑफिस में जमा हो सकेंगे.
भोपाल में इन जगहों पर भरे जा सकेंगे नामांकन :महापौर के लिए नामांकन कलेक्ट्रेट में जमा होंगे. कलेक्टर अविनाश लवानिया नामांकन लेंगे. डिप्टी कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी वार्ड पार्षदों के लिए नामांकन लेंगी, ये वार्ड नंबर- 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30, 31, 32, 33, 46 और 47. यहां से दावेदारी करने वाले उम्मीदवार नामांकन जमा कर सकते हैं.
भोपाल के अन्य वार्डों के लिए इन कार्यालयो में जमा होंगे नामांकन :
- एसडीएम हुजूर : वार्ड 1, 2, 3, 4, 5 और 6 के पार्षदों के लिए.
- एसडीएम गोविंदपुरा : वार्ड 36, 37, 38, 39, 40, 41, 44, 58, 59, 69, 70, 71, 75, 76, 77, 78 और 79 के पार्षदों के लिए.
- एसडीएम एमपी नगर : वार्ड 52, 53, 54, 55, 56, 57, 60, 61, 62, 63, 64, 65, 66, 67, 68, 72, 73 और 74 के पार्षदों के लिए.
- एसडीएम शहर : वार्ड 19, 20, 22, 23, 34, 35, 42, 43, 45, 48, 49, 50 और 51 के पार्षदों के लिए.
- एसडीएम कोलार :वार्ड 80, 81, 82, 83, 84 और 85 के पार्षदों के लिए.
- एसडीएम बैरागढ़ :वार्ड 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18 और 21 के पार्षदों के लिए.