मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Nomination Process Start In MP : भोपाल में नगर निगम की चुनाव प्रक्रिया शुरू, इन जगहों पर जमा कर सकते हैं नामांकन - Nomination Process Start In MP

राजधानी भोपाल में शनिवार से नगरीय निकाय चुनावों के लिए महापौर और पार्षदों के लिए नामांकन भरने की शुरुआत हो गई. 18 जून तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे. महापौर पद के लिए कलेक्ट्रेट में कलेक्टर अविनाश लवानिया नामांकन पत्र लेंगे, जबकि पार्षद पद के लिए सभी एसडीएम ऑफिस और कलेक्ट्रेट में नामांकन जमा किए जाएंगे. कांग्रेस ने महापौर पद के लिये अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है, पर भाजपा ने अभी भी अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया. (Nomination for municipal elections start in Bhopal) (Nominations submit at these places in Bhopal)

Start of filing nominations for mayor and councilors
भोपाल में नगर निगम चुनाव के नामांकन प्रक्रिया शुरू

By

Published : Jun 11, 2022, 2:33 PM IST

भोपाल।भोपाल नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. राजधानी में नगर निगम के 85 वार्ड हैं. जिन्हें 19 ज़ोन में बांटा गया है. वार्डों को अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) को क्षेत्रों में विभाजित किया गया है, जहां पर सभी एसडीएम नामांकन लेंगे. कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी भी नामांकन लेंगी. सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन लिए जाएंगे. बैरसिया नगर पालिका के पार्षदों के लिए भी नामांकन एसडीएम ऑफिस में जमा हो सकेंगे.

भोपाल में इन जगहों पर भरे जा सकेंगे नामांकन :महापौर के लिए नामांकन कलेक्ट्रेट में जमा होंगे. कलेक्टर अविनाश लवानिया नामांकन लेंगे. डिप्टी कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी वार्ड पार्षदों के लिए नामांकन लेंगी, ये वार्ड नंबर- 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30, 31, 32, 33, 46 और 47. यहां से दावेदारी करने वाले उम्मीदवार नामांकन जमा कर सकते हैं.

भोपाल के अन्य वार्डों के लिए इन कार्यालयो में जमा होंगे नामांकन :

  • एसडीएम हुजूर : वार्ड 1, 2, 3, 4, 5 और 6 के पार्षदों के लिए.
  • एसडीएम गोविंदपुरा : वार्ड 36, 37, 38, 39, 40, 41, 44, 58, 59, 69, 70, 71, 75, 76, 77, 78 और 79 के पार्षदों के लिए.
  • एसडीएम एमपी नगर : वार्ड 52, 53, 54, 55, 56, 57, 60, 61, 62, 63, 64, 65, 66, 67, 68, 72, 73 और 74 के पार्षदों के लिए.
  • एसडीएम शहर : वार्ड 19, 20, 22, 23, 34, 35, 42, 43, 45, 48, 49, 50 और 51 के पार्षदों के लिए.
  • एसडीएम कोलार :वार्ड 80, 81, 82, 83, 84 और 85 के पार्षदों के लिए.
  • एसडीएम बैरागढ़ :वार्ड 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18 और 21 के पार्षदों के लिए.

'Pad GIGI' Elected Sarpanch In MP : नरसिंहपुर जिले के मेहरागांव में अमेरिका से PHD कर लौटी युवती को निर्विरोध सरपंच चुना

बैरसिया तहसील में एसडीएम लेंगे नामांकन :भोपाल जिले की बैरसिया नगर पालिका के 18 वार्ड के लिए एसडीएम आदित्य जैन नामांकन लेंगे. उम्मीदवार एसडीएम ऑफिस में नामांकन दाखिल कर सकेंगे.

(Nomination for municipal elections start in Bhopal) (Nominations submit at these places in Bhopal)

ABOUT THE AUTHOR

...view details