मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव के दौरान किसी भी कैदी को नहीं मिलेगी पैरोलः वीएल कांताराव - MP

मध्यप्रदेश में पहले चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी कैदी को पैरोल नहीं दिया जाएगा.

वीएल कांताराव, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मध्य प्रदेश

By

Published : Apr 15, 2019, 9:35 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में पहले चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में पहले चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होना हैं, जिसमें 6 संसदीय क्षेत्र के 13 जिलों मे वोटिंग होनी है. इसको लेकर 28 हजार 959 बैलेट यूनिट, 18 हजार 486 कंट्रोल यूनिट और 19 हजार 254 वीवीपैट उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी कैदी को पैरोल नहीं दिया जाएगा.

प्रेस कांफ्रेंस

कांताराव ने बताया कि मतदान के दिन और उससे पहले चुनाव की सामग्री वितरण के साथ ही सेक्टर ऑफिसर और मतदान दलों को लाने ले जाने वाले वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम भी लगाया जाएगा. वहीं तीन संसदीय क्षेत्र बालाघाट, सीधी और जबलपुर में 15 से अधिक और 31 से कम उम्मीदवार होने से डबल बैलट यूनिट लगाई जा रही है. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर सीआरपीएफ की 85 कंपनियां मतदान के दिन लगाई जाएंगी.

जबलपुर में 8, छिंदवाड़ा में 8, नरसिंहपुर में 1, कटनी में 1, सिवनी में 4, बालाघाट में 37, मंडला में 6, सीधी में 5, सिंगरौली में 4, शहडोल में 4, उमरिया में 2 अनूपपुर में 3 और डिंडोरी में दो कंपनियां लगाई जाएंगी. इसके साथ उन्होंने बताया की इलेक्शन कमीशन ने यह भी फैसला लिया है कि अगर कोई बड़ी वजह न हो तो किसी भी अपराधी को पैरोल नहीं दिया जाएगा. अगर किसी अपराधी को पैरोल दिया जाता है, तो इसके लिए इलेक्शन कमिशन की इजाजत लेनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details