भोपाल। विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएम शिवराज ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में बिल्डिंग परमिशन के लिए पेड़ लगाना अनिवार्य होगा. इसके लिए बाकायदा निरीक्षण होगा और यदि आपके घर में पेड़ नहीं लगा तो आप पर जुर्माना तो लगेगा ही साथ में आप की बिल्डिंग परमिशन भी रद्द हो सकती है.
अंकुर कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम शिवराज सिंह चौहान. बिल्डिंग परमिशन के लिए लगाना होगा पेड़
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह नियम नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के साथ-साथ ग्राम पंचायतों के लिए भी लागू होगा. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले मकान पर भी पेड़ लगाना अनिवार्य होगा. मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा, जहां बिल्डिंग परमिशन लेने के लिए आपको पेड़ लगाना अनिवार्य होगा.
अंकुर कार्यक्रम के तहत किया ऐलान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 'अंकुर' कार्यक्रम के दौरान ऐलान किया की प्रदेश में जो पेड़ लगाकर संरक्षित करेगा, उसे इनाम भी मिलेगा. अंकुर कार्यक्रम पौधरोपण के लिए लोगों को प्रेरणा देगा. इसके लिए सरकार ने योजना भी शुरू की है, जिसमें आप पौधरोपण करेंगे. यह योजना के अधीन ऐप के माध्यम से फोटो अपलोड करने होंगे. इसके बाद जिलों में वेरीफायर से सत्यापन कराना होगा.
पेड़ पौधे लगाकर आप भी मना सकते हैं 2021 Environment Day, जानें क्या है Theme
पौधरोपण के 30 दिन बाद संरक्षित किए गए पौधे की फिर से फोटो अपलोड करनी होगी. इसके बाद विजेता चुने जाएंगे. विजेताओं को वृक्ष वीरों और वृक्ष वीरांगनाओं के रूप में जाना जाएगा. मुख्यमंत्री ऐसे लोगों को प्राणवायु अवार्ड से सम्मानित भी करेंगे.