भोपाल। कोरोना संक्रमण के मामले में भोपाल सहित कई जिलों में स्थिति में सुधार हो रहा है. कई जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हो रहे हैं, जबकि कहीं संक्रमण की गति धीमी हो रही है. मंत्रालय में मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवपुरी और छिंदवाड़ा जिले में पिछले 16 दिनों से कोई भी पॉजिटिव नहीं पाया गया है.
इसी प्रकार विदिशा जिले में पिछले 11 दिनों में कोई मामला पॉजिटिव नहीं मिला है. बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि करंट टाइम क्षेत्रों में अच्छी व्यवस्था की जाए. वहां सोशल डिस्टेंसिंग और भोजन आदि की अच्छी व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निर्देश दिए कि नगर के बाहर सभी मंडियों को और विकेंद्रीकृत किया जाए तथा सब्जी ले जाने वाले मेटाडोर और ठेलों की संख्या बढ़ाई जाए.
प्राइवेट हॉस्पिटल नहीं खोले गए तो लाइसेंस होगा रद्द