मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के खिलाफ एमपी में नो मास्क नो मूवमेंट अभियान, गृहमंत्री ने पहनाए मास्क बांटे गुलाब

मध्यप्रदेश में कोरोना के ओमीक्रॉन वैरिएंट के खिलाफ (No mask no movement campaign started against Omicront variant of Corona) अभियान शुरू किया गया है, साथ ही मास्क नहीं लगाने वालों पर 500 रुपए जुर्माना लगाने की भी शुरुआत हो गई है, साथ ही लोगों को मास्क लगाने और बार-बार हाथ सैनिटाइज करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है, खुद गृह मंत्री ने मास्क लगाकर बाहर निकलने वालों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित भी किया है.

No mask no movement campaign started against Omicront variant of Corona
कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के खिलाफ एमपी में नो मास्क नो मूवमेंट अभियान

By

Published : Dec 2, 2021, 1:44 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 4:50 PM IST

भोपाल। कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में नो मास्क नो मूवमेंट की शुरुआत (No mask no movement campaign started against Omicront variant of Corona) की है. गृह मंत्री भोपाल के नूतन कॉलेज चौराहे पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों को रोककर उन्हें मास्क पहनाया और सभी से घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने की अपील भी की है, वहीं जो वाहन चालक मास्क पहने मिले, उन्हें गृह मंत्री ने गुलाब का फूल देकर सम्मानित भी किया.

कोरोना के ओमीक्रॉन वैरिएंट से लड़ने को तैयार बुंदेलखंड को सांसें देने वाला 'सागर'!

पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा नो मास्क नो मूवमेंट

प्रदेश में कोरोना के आज 12 नए मरीज मिले हैं, कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए सरकार इससे बचाव को लेकर सतर्क हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के साथ बैठक कर उन्हें प्रदेश में लोगों को कोरोना से बचाने के लिए मास्क लगाने और बार-बार हाथ सैनिटाइज करने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूरे प्रदेश में पुलिस को नो मास्क नो मूवमेंट चलाने के निर्देश दिये हैं.

कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के खिलाफ एमपी में नो मास्क नो मूवमेंट अभियान

अनिवार्य है मास्क-सैनिटाइजर का उपयोग

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कोरोना का संकट अभी पूरी तरह से टला नहीं है, कोरोना के नए-नए वैरिएंट लगातार सामने आ रहे हैं, इसको देखते हुए लोगों को कोरोना से बचाव के तमाम उपाय अपनाने होंगे और मास्क-सैनिटाइजर को अपनी दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करना होगा, इससे ही लोग कोरोना से बच सकेंगे.

लोगों को भेंट किए गुलाब, पहनाया मास्क

इस अभियान की शुरुआत गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल के नूतन कॉलेज चौराहे से किया है, जहां उन्होंने ऐसे वाहन चालक जो मास्क नहीं लगाए थे, उन्हें मास्क पहनाया और उनसे अपील की है कि वे घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग जरूर करें, जबकि कई लोग ऐसे भी मिले, जो पहले से ही मास्क लगाए हुए थे, गृह मंत्री ने ऐसे लोगों का गुलाब देकर सम्मानित किया और उनसे कहा कि वे दूसरे लोगों को भी मास्क पहनने के लिए जागरूक करें.

मास्क नहीं लगाने पर लगेगा 500 रुपए जुर्माना

उधर बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के खिलाफ जुर्माने की राशि को पहले ही बढ़ा दिया गया है, अब ऐसे लोगों के खिलाफ ₹500 का जुर्माना लगाया जाएगा. नगर निगम इसको लेकर जल्द ही चेकिंग शुरू करने वाला है.

Last Updated : Dec 2, 2021, 4:50 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details