भोपाल| राजधानी में प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी कोरोना के पॉजिटिव केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है, जिसकी वजह से जिला प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ गई हैं, क्योंकि पिछले 70 दिनों से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी कोरोना के मरीजों में कमी नहीं आई है.
भोपाल जिले में अनलॉक 1.0 के तहत बाजार खोल दिए गए हैं, बाजार खुल जाने के बाद लोगों के द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है, लोग सड़कों पर बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं तो वहीं दुकानों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है, इसे देखते हुए अब जिला प्रशासन ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया है.
1 जून से अनलॉक 1.0 की भी शुरुआत हुई थी, जिसके तहत राजधानी में भी बाजारों को खोलने की अनुमति दे दी गई थी, हालांकि कुछ नियमों के तहत अलग-अलग दिन जिला प्रशासन ने अलग-अलग दुकानों को खोलने की इजाजत दी है, लेकिन राजधानी के अनेक क्षेत्रों में इस नियम का पालन ना करते हुए लोग सभी तरह की दुकानें खोलकर बैठे हैं. तो वहीं दूसरी ओर लोगों के द्वारा सभी नियमों को ताक पर रखा जा रहा है, बेवजह लोगों को सड़कों पर घूमते देखा जा सकता है.