इंदौर। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण जहां तमाम मठ मंदिर और धार्मिक स्थल बंद हैं, तो वहीं पूजा पाठ और भोग प्रसादी की व्यवस्थाएं भी बदल गई हैं. इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में भी इन दिनों तरह-तरह के लड्डुओं के स्थान पर मंदिर की भोजनशाला में चूरमे के लड्डू बनाकर गणेश जी को अर्पित किए जा रहे हैं.
आम दिनों में जहां खजराना गणेश जी के दरबार मे चारों ओर लड्डू ही लड्डू दिखाई देते थे, गणेश जी को हजारों लड्डुओं और फलों का भोग लगता था. वहीं अब लॉकडाउन के चलते गणेश जी को भी सिर्फ चार- पांच लड्डुओं का भोग लगाया जा रहा है. इन दिनों खजराना गणेश मंदिर पूरी तरह से बंद है. मंदिर को सिर्फ सुबह-शाम पुजारियों द्वारा आरती के लिए खोला जाता है.