भोपाल।केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते निवास विधानसभा से प्रत्याशी हैं. इनको यहां से जीतने में पसीना नही आ रहा है, बल्कि इनका कहना है कि मेरा वो संसदीय क्षेत्र रहा है. यहां पर मुझे जनता का आशीर्वाद मिला है और अभी भी मिलेगा.
जीत का टारगेट पूरा कर रहे: फग्गन सिंह का कहना है कि हमारे अनुमान में आया कि जो हमारा जीत का टारगेट है, उसे हम पूरा कर रहे हैं. हालांकि, उनसे पूछा गया कि पहले 200 पर अब सिर्फ टारगेट सरकार बनाने का? इसपर उन्होंने कहा कि ये पार्टी तय करती है. इस किवदंती को भी माना कि इस बार निवास से वो जीतेंगे और सरकार बीजेपी की बनेगी.
निवास एक ऐसी पार्टी जीतती है उसी की सरकार बनती है:निवास आदिवासी बाहुल्य सीट है. 20030 चुनाव के बाद से इस सीट पर बीजेपी चुनाव जितती आ रही थी. यहां फग्गन सिंह कुलस्ते के भाई रामप्यारे कुलस्ते तीन बार विधायक रहे. लेकिन 2018 में उन्हे कांग्रेस प्रत्याशी अशोक मर्सकोले ने 28 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. कहा जाता है कि जो पार्टी यहां जीतती है, सरकार उसकी बनती है. लेकिन इस बार बीजेपी का कांग्रेस से टक्कर का मुकाबला है.