भोपाल। मध्य प्रदेश शासन और संस्कृति विभाग द्वारा जनजातीय संग्रहालय में आयोजित एकाग्र 'गमक' श्रृंखला के अंतर्गत कई नृत्य और संगीत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई. इस मौके पर निवाड़ी गायन, भील जनजाति के भगोरिया और डोहा नृत्य के खूबसूरत रंग देखने को मिले.
पहली प्रस्तुति
प्रस्तुति की शुरुआत पूर्णिमा चतुर्वेदी द्वारा निमाड़ी गायन से हुई, जिसमें गणेश वंदना, नर्मदा भजन, संस्कार गीत, चौमासा ॠतु गीत, बन्नी गीत और नृत्य गीत शामिल थे. पूर्णिमा चतुर्वेदी विगत 23 वर्षों से लोकसंगीत से जुड़ी हैं. देश के कई प्रतिष्ठित मंचों पर अपने गायन की प्रस्तुति दे चुकी हैं. यहीं नहीं अखिल भारतीय नार्मदीय ब्राम्हण समाज द्वारा नार्मदीय गौरव सम्मान, मालवा लोक कला और संस्कृति संस्थान उज्जैन द्वारा बतौर निमाड़ी लोक कलाकार सहित अन्य कई सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं.