भोपाल।कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष केके मिश्रा ने ट्वीट कर सवाल उठाए हैं. (Bhopal KK Mishra raised questions by tweet) दावा किया जा रहा है कि ऑडियो में डॉक्टर शिशुपाल (Prithvipur MLA Dr Shishupal Yadav) किसी यशपाल नाम के व्यक्ति से चर्चा कर रहे हैं. विधायक उसे मिलने के लिए पृथ्वीपुर बुला रहे हैं. इस दौरान यशपाल ने विधायक से मना कर दिया. यशपाल ने कहा कि उसे भैंस का दूध निकालना है, तो वह अभी नहीं आ सकता है. इसका विधायक शिशुपाल ने भी जवाब दिया है.
गृहमंत्री से मांगा जवाब:उन्होंने कहा कि, अभी 3 बजे हैं. हम भी यादव है, कोई*** नहीं है. दूध 5 बजे के बाद निकाला जाएगा. तब यशपाल ने कहा कि, हमने आपको कब***कहा. इस पर विधायक उसे एक घंटे में आकर मिलने के लिए कहते हैं. यह ऑडियो सामने आने पर कांग्रेस ने इस मुद्दे को भुनाया है. इस पर केके मिश्रा ने भी ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. केके मिश्रा ने ट्वीट पर लिखा कि, विधायक डॉक्टर शिशुपाल यादव जी का वायरल ऑडियो संघ के जातिसूचक भाजपाई सोच का घोतक है. यह ऑडियो उत्तरप्रदेश में जारी होता तो क्या कार्रवाई होती. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री जी कुछ स्पष्ट करेंगे. हालांकि Etv Bharat इस वायरल आडियो की पुष्टि नहीं करता है.