भोपाल। बिहार की राजधानी पटना में राजनीतिक माहौल काफी गरम है. नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर मीम्स की बहार आ गई है. चाहे एमपी हो या यूपी, बिहार हो या फिर झारखंड लोग पूरे राजनीति को लेकर अपने अपने विचार और मीम्स शेयर कर रहे हैं. देखिए कुछ ऐसे ही मीम्स जिसे लोगों ने खुद से बनाया है. (Nitish kumar memes) (Bihar political crisis news) (Bihar politics memes) (Bjp bihar crisis memes)
मीम्स ऐसे कि हंस-हंसकर लोटपोट हो जाओगे : कुछ लोगों ने तो लालू और नीतीश की जोड़ी को बॉलीवुड के गानों से जोड़ा है. ट्विटर पर तो ऐसे ऐसे मीम्स हैं, जिसे देख लोग हैरान हैं. कोई लालू पर निशाना साध रहा है तो कोई बीजेपी पर. लोग फंटूस टाइप के जोक्स भी शेयर कर रहे हैं. इसे तेजस्वी से लेकर तेजप्रताप के अच्छे दिनों की वापसी भी करार दे रहे हैं. वहीं कुछ इसे नीतीश की डूबती नैया से जोड़ रहे हैं.