भोपाल। नीति आयोग ने 'स्कूल एजुकेशन क्वालिटी इंडेक्स' जारी कर दिया. नीति आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में गिरावट दर्ज की गई है. मध्य प्रदेश शिक्षा में गुणवत्ता के मामले में 15वें स्थान पर है, जो कि आदार वर्ष 2015-16 की तुलना में एक अंक की गिरावट है. पहले नंबर पर केरल, दूसरे पर राजस्थान, तीसरे पर कर्नाटक है. पंजाब व जम्मू कश्मीर 18वें और 19वें स्थान पर है.
नीति आयोग ने 2016-17 के आंकड़ों के आधार पर इस इंडेक्स को तैयार किया है. इसमें स्कूली विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता बढ़ाने के प्रयासों के मूल्यांकन पर जोर दिया गया है. त्रिपुरा, गोवा, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम, मेघालय नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश की रैंकिंग अलग से की गई है.