भोपाल|उच्च शैक्षणिक संस्थाओं को विश्व स्तरीय बनाने को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय के द्वारा शुरू की गई रैकिंग प्रतिस्पर्धा में आईआईटी मद्रास ने एक बार फिर से शीर्ष स्थान पर अपनी जगह बनाई है. नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैकिंग फ्रेमवर्क एनआईआरएफ 2020 के उत्कृष्ट संस्थानों की ऑल ओवर कैटेगरी में दूसरे स्थान पर आईआईएससी बेंगलुरु और तीसरे स्थान पर आईआईटी दिल्ली रहा है. इस रैकिंग में मध्य प्रदेश का प्रदर्शन काफी फीका रहा है, हालांकि कुछ अलग-अलग कैटिगरियों में कुछ कॉलेजों का प्रदर्शन अच्छा रहा.
वर्ष 2019 की रैकिंग में भी यही तीनों संस्थानों ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया था. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने दस अलग-अलग कैटेगरी में रैकिंग जारी की है, इसमें करीब 3,771 संस्थानों ने हिस्सा लिया था, जबकि 2019 की रैकिंग में सिर्फ 3,127 संस्थानों ने हिस्सा लिया था. इस रैकिंग में पहली बार डेंटल संस्थानों को भी शामिल किया गया है. इस रैकिंग में मध्य प्रदेश का प्रदर्शन काफी फीका रहा है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय के द्वारा जारी देशभर के अलग-अलग कोर्सों के विश्वविद्यालय और कॉलेजों की अंडर 100 रैकिंग ओवरऑल में आईआईटी इंदौर 23वें स्थान पर, आईसर 40वें स्थान पर काबिज है.
प्रदेश का कोई विश्वविद्यालय टॉप हंड्रेड में स्थान नहीं बना पाया है. इंजीनियरिंग में आईआईटी इंदौर दसवें स्थान पर हैं, मैनिट 65 पर, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग जबलपुर 81, अटल बिहारी बाजपेई इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट 100 स्थान पर, मैनेजमेंट में आईआईएफएम 62वें स्थान पर हैं.
फॉर्मेसी मेडिकल और ऑल ओवर कॉलेज में मध्य प्रदेश कोई स्थान नहीं बना पाया है, विधि में सिर्फ एनएलआईयू 16वें स्थान पर है, आर्किटेक्चर में स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर पांचवें स्थान पर, मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी 15वें स्थान पर है. वहीं डेंटल में इंदौर का गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज 22वें स्थान पर है.
ओवरऑल कैटेगरी, टॉप 100 रैंक में मध्यप्रदेश-
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (इंदौर)- 21
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सांइस एजुकेशन एंड रिसर्च- 40