मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में कोलार बड़ा केंटोनमेंट जोन, लगा नौ दिन का लॉकडाउन

एमपी के भोपाल में शुक्रवार शाम छह बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है. कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि कोलार अधिक संक्रमित इलाका है, जहां नौ दिन का लॉकडाउन लगाया गया है.

meeting
भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया

By

Published : Apr 8, 2021, 9:22 PM IST

Updated : Apr 8, 2021, 9:54 PM IST

भोपाल। राजधानी के कोलार और शाहपुरा इलाकों को केंटोनमेंट जोन घोषित करते हुए नौ दिन का लॉकडाउन लगाने का फैसला जिला प्रशासन ने लिया है. जबकि मुख्य राजधानी में कल से दो दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है. कोरोना संक्रमितों की संख्या छिंदवाड़ा, शाजापुर और इंदौर के बाद सर्वाधिक राजधानी के इन्हीं दो इलाकों में पायी गई है. दोनों इलाके मिलाकर लगभग आधी राजधानी को कवर करते हैं.

कोलार और शाहपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित.

एमपी के सभी शहरों में शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक फुल लॉकडाउन

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि राजधानी भोपाल का कोलार और शाहपुरा इलाका अधिक संक्रमित है, जिसके चलते कोलार इलाके में नौ दिन का लॉकडाउन रहेगा, जो शुक्रवार शाम 6:00 बजे से शुरू होगा और अगले सप्ताह के सोमवार सुबह 6:00 बजे खुलेगा. कोलार बहुत बड़ा केंटोनमेंट जोन बनाया जाएगा क्योंकि अभी तक पाए गए चार हजार कोरोना संक्रमित मरीजों में से अधिकतर इन्हीं इलाकों से पाए गए हैं. कोलार इलाके में लोगों की आवाजाही पर रोक लगाकर. उन्हें आवश्यक चीजें नगर निगम के माध्यम से ही दिलायी जाएंगी. उन्होंने बताया कि कोलार इलाके के वार्ड-80, 81, 82, 83, 84 और शाहपुरा इलाके के वार्ड-52, 53 को कंटेंटमेंट जोन बनाया जाएगा. शाहपुरा के दो वार्ड-52, 53 को आंशिक केंटोनमेंट जोन बनाया जाएगा. कोलार में बुनियादी सुविधाओं के लिए लोगों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं रहेगी. इसमें नगर निगम पूरी तरह से सहयोग करेगा. वहीं कलेक्टर ने बताया कि इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी. हॉस्पिटल से संबंधित आवागमन पर कोई रोक टोक नहीं रहेगी.

कोचिंग संस्थान रहेंगे 15 दिन बंद
भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कोचिंग संस्थान 15 दिन के लिए बंद किए जाएंगे. लॉकडाउन को लेकर कंट्रोल रूम में बैठक आयोजित की गई. बैठक में व्यापारी वर्ग भी पहुंचा और उनसे भी चर्चा की गई. व्यापारियों ने भी इस बात को लेकर सहमति जताई.

हमीदिया में बेड बढ़ाकर किए 800
भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि हमीदिया अस्पताल में बेडों की संख्या पिछले वर्ष 300 थी. उसके बाद 540 की और अब बढ़ाकर सीधे 800 कर दी है, जिससे कि लोगों को समस्या न झेलना पड़े. बेड को लेकर कोई भी उन्हें दिक्कत न आए. वहीं कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि राजधानी में हम लोगों से अपील करते हैं कि अधिक से अधिक लोग सरकारी हॉस्पिटल में ही प्राथमिकता से इलाज कराएं. प्राइवेट में यदि किसी के पास आर्थिक तंगी है तो न जाएं. सरकारी हॉस्पिटल में इलाज कराने की हम लोगों से अपील करते हैं और यदि किसी तरह का बेड का इशू आता है तो तुरंत शासन-प्रशासन से संपर्क करें. हम हमारे स्तर पर उसे मदद प्रोवाइड करने की पूरी कोशिश की जाएगी.

बैतूल, रतलाम, खरगोन, कटनी में 9 दिन लाॅक डाउन, भोपाल का कोलार बनेगा कंटेनमेंट जोन

'चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस'
शहर में लॉकडाउन को लेकर भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं. शुक्रवार से शाम 6:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक लगभग तीन हजार की संख्या में पुलिस बल सड़क पर उतरेगा. लोगों की अनावश्यक आवाजाही को लेकर लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा. इस महामारी के समय शासन-प्रशासन का सहयोग करें. जो लोग गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगे उन पर चालानी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 8, 2021, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details