भोपाल। राज्य शासन ने निकुंज कुमार श्रीवास्तव को आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास के पद पर पदस्थ कर दिया है. निकुंज श्रीवास्तव को आयुक्त, गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल भोपाल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.
निकुंज श्रीवास्तव होंगे भोपाल के नगरीय प्रशासन आयुक्त - भोपाल प्रशासन नियुक्ति
प्रदेश में निकुंज कुमार श्रीवास्तव को आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास बनाया गया है. जिससे अब पी नरहरि और करलिन खोंगवार देशमुख अपने अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे.
निकुंज कुमार श्रीवास्तव द्वारा आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास एवं आयुक्त, गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल, भोपाल का कार्यभार ग्रहण किया है. जिससे क्रमश: पी. नरहरि, प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ, भोपाल एवं आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास, मध्यप्रदेश, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) केवल आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास, मध्यप्रदेश, भोपाल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे.
करलिन खोंगवार देशमुख, प्रमुख सचिव, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग तथा वि.क.अ.- सह- आयुक्त, गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) केवल आयुक्त, गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल, भोपाल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी.