मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में घटा कोरोना कर्फ्यू का समय, जानें कितना आजाद करती है नई गाइडलाइन?

प्रदेश में जारी नाइट कर्फ्यू में 1 घंटे की राहत के आदेश जारी कर दिए गए हैं. नए आदेश के तहत अब नगरीय क्षेत्र में रात 11 बजे से सुबह 6:00 बजे तक ही नाइट कर्फ्यू रहेगा. ऐसे में अब दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, जिम और शॉपिंग मॉल रात 10 बजे तक खुल सकेंगे.

night curfew
कोरोना कर्फ्यू

By

Published : Jul 17, 2021, 2:40 AM IST

Updated : Jul 17, 2021, 10:38 AM IST

भोपाल। कोरोना के नए मामलों में लगातार हो रही कमी के चलते नाइट कर्फ्यू में राहत के आदेश जारी कर दिए गए हैं. नए आदेश के तहत अब नगरीय क्षेत्र में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक ही नाइट कर्फ्यू रहेगा. ऐसे में अब लोगों को घंटे की और राहत दे दी गई है. अब दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, जिम और शॉपिंग मॉल रात 10 बजे तक खुल सकेंगे.

नाइट कर्फ्यू में 1 घंटे की राहत
दरअसल, कलेक्टर अविनाश लवानिया ने नाइट कर्फ्यू में 1 घंटे की राहत के साथ नए आदेश जारी किए हैं. ऐसे में अब जिले में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. इस दौरान सभी प्रकार की दुकानें, निजी कार्यालय, रेस्टोरेंट, जिम, मॉल, और क्लब आदि रात 10 बजे तक ही खुलेंगे. इसके साथ ही जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना पूरी तरह नियंत्रण में है. ऐसे में अब प्रतिबंधों से छूट का दायरा धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है. हालांकि नाईट कर्फ्यू अभी जारी रहेगा, लेकिन यह अब रात 11 बजे से प्रभावी होगा.

नगरी क्षेत्र में ही कोरोना कर्फ्यू के आदेश
नए आदेश में सिर्फ नगरी क्षेत्र में ही कोरोना कर्फ्यू जारी रखने के आदेश हैं. साथ ही विवाह समारोह में भी अधिकतम 100 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे. वहीं सिनेमा घरों को 50% क्षमता के साथ खोलने की अनुमति मिल गई है. वहीं रेस्टोरेन्ट्स पूरी क्षमता के साथ खुल सकेंगे. इसके अलावा अंतिम संस्कार में 50 व्यक्तियों के सम्मिलित होने की अनुमति दी गई है.

15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
वहीं मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 7,91,629 हो गई है. शुक्रवार को प्रदेश का पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी रहा. आज प्रदेश में वैक्सीनेशन की रफ्तार बीते दिन से धीमी रही. प्रदेश में शुक्रवार को सिर्फ 2421 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया.

MP Corona Update: 24 घंटे में कोरोना के 15 नए मामलों की पुष्टि, सिर्फ 2421 लोगों का वैक्सीनेशन


शुक्रवार को2421लोगों का वैक्सीनेशन
वहीं, शुक्रवार को वैक्सीनेशन अभियान के तहत प्रदेश में 2421 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. सबसे ज्यादा इंदौर में 1421 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. शुक्रवार को प्रदेश के 42 जिलों में एक भी व्यक्ति का वैक्सीनेशन नहीं हुआ. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, अभी तक मध्य प्रदेश में कुल 2,50,27,931 लोगों को वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं.

Last Updated : Jul 17, 2021, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details