मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में जारी रहेगा रात का कर्फ्यू, 21 सितंबर से शुरू होगा कौशल शिक्षण कार्य - Lockdown ends on Sunday

केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन 4 में रविवार को लगाए जाने वाले लॉकडाउन को समाप्त कर दिया गया है. हालांकि भोपाल में रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा, कलेक्टर ने इसके बारे में जानकारी दी है. पढ़िए पूरी खबर..

bhopal
bhopal

By

Published : Sep 4, 2020, 3:19 PM IST

भोपाल। अनलॉक4 का गाइडलाइन के अनुसार मध्यप्रदेश में अब रविवार का लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है. जिसके बाद अब भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कुछ निर्देश जारी करते हुए बताया कि अनलॉक-4 के लिए जारी की गई केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा, जिसके तहत रविवार को लॉकडाउन शहर में लागू नहीं किया जाएगा.

भोपाल कलेक्टर के द्वारा जारी निर्देश में बताया गया है कि सामान्य दिनों की तरह सभी तरह की गतिविधियां संचालित की जा सकेंगी. अनलॉक-4 की गाइडलाइन के अनुसार 21 सितंबर से कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों में राष्ट्रीय संस्थाओं और इससे पंजीकृत संस्थाओं में लघु कौशल शिक्षण की अनुमति दी जाएगी.

कार्यस्थलों में कोरोना संक्रमण से बचाव और सुरक्षा के दृष्टिकोण से वहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों को मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की सलाह भी दी गई है. साथ ही जिले के सभी शासकीय विभागों में 100 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

कलेक्टर ने कहा कि अभी रात के कर्फ्यू को हटाने पर सहमति नहीं बन पाई है. लिहाजा इसे 21 सितंबर तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है. इसके अनुसार रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक पहले की तरह कर्फ्यू लागू रहेगा. इसके अलावा यह भी निर्देश दिए गए हैं कि भीड़ वाली जगह पर लोगों को जाने से बचने की समय-समय पर सलाह दी जाए ताकि लोगों संक्रमण के संपर्क में आने से बच सकें.

इसके अलावा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन पूरी तरह से करना होगा. घर से निकलते समय चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा. घर के बाहर किसी भी चीज को छूने या उसके संपर्क में आने से बचने की भी सलाह लोगों को दी गई है. साथ ही यह भी कहा गया है कि लोग समय-समय पर अपने हाथों को धोते रहें व सैनेटाइजर का इस्तेमाल भी करते रहें. यदि किसी व्यक्ति को सर्दी-खांसी और बुखार के लक्षण दिखाई देते हैं तो तत्काल ही डॉक्टर से संपर्क करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details