MP में नाइट कर्फ्यू का समय हुआ कम, अब रात 10 की बजाए 11 बजे से लगेगा नाइट कर्फ्यू - एमपी में नाइट कर्फ्यू खत्म
मध्य प्रदेश में कोरोना के लगातार कम होते मामलों को देखते हुए लगातार कोरोना कर्फ्यू में ढील देने का सिलसिला जारी है. इस क्रम में नाइट कर्फ्यू की समय सीमा को घटा दिया गया है.
MP में नाइट कर्फ्यू का समय हुआ कम
By
Published : Jul 2, 2021, 4:02 PM IST
|
Updated : Jul 2, 2021, 4:54 PM IST
भोपाल। कोरोना की रफ्तार लगातार काम हो रही है. इसको देखते हुए राज्य सरकार ने छूट का दायरा बढ़ा दिया है. प्रदेश में अब नाइट कर्फ्यू की समय सीमा बढ़ा दी गई है. प्रदेश में सभी जिलों में अब रात 10 के स्थान पर रात 11 बजे से नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा.
गृह विभाग ने जारी किया आदेश
कोचिंग, सिनेमाघर खोलने पर 7 जुलाई को विचार
मध्य प्रदेश में अभी शैक्षणिक संस्थानों में स्टूडेंट की क्लासेस, सिनेमाघर, स्विमिंग पूल और भीड़ वाले आयोजनों पर रोक अभी भी बरकरार है. इस रोक को फिर से 7 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. 7 जुलाई को होने वाली बैठक में इन्हे खोलने पर विचार किया जाएगा.
प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. आज यानी शुक्रवार को मध्य प्रदेश में कोरोना के 43 नए मामले मिले हैं. जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 43 है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 514 रह गई है. प्रदेश में कोरोना से स्वस्थ्य होने वालों की दर 98.8 फीसदी हो गई है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक कोरोना संक्रमण न्यूनतम स्तर पर आ चुका है, लेकिन टेस्टिंग की संख्या पहले की तरह ही रखी गई है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 74,340 लोगों के कोरोना टेस्ट कराए गए हैं.
तीन दिन में नए केस बढ़े, एक्टिव केस कम हुए
मध्य प्रदेश में पिछले तीन दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी है. 30 जून को प्रदेश में कोरोना के 33 नए मरीज सामने आए थे, इस दौरान एक्टिव केसों की संख्या 570 थी. 1 जुलाई को प्रदेश में कोरोना के 40 नए केस सामने आए, इस दौरान एक्टिव मरीजों की संख्या 533 थी. लगातार तीसरे दिन यानी 2 जुलाई को कोरोना के 43 मरीज सामने आए. इस दौरान एक्टिव मरीजों की संख्या 415 पाई गई है.