मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल-इंदौर में रात 10 बजे से लगा नाइट कर्फ्यू, 10 शहरों में रात 10 बजे से बाजार बंद - 10 जिलों में 10 बजे बाजार बंद

भोपाल और इंदौर में आज रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू शुरू हो गया, जबकि 8 अन्य जिलों में रात दस बजे तक बाजार बंद कराया गया, इस बावत फैसला मंगलवार को समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लिया था.

cm meeting
बैठक करते सीएम

By

Published : Mar 17, 2021, 7:47 AM IST

Updated : Mar 17, 2021, 10:25 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से हो रहे इजाफे ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. राजधानी भोपाल और इंदौर में बुधवार यानि आज से रात का कर्फ्यू लगाया जाएगा, वहीं राज्य के आठ अन्य जिलों में रात 10 बजे सभी दुकानें बंद होंगी. यह निर्णय मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में हुई कोरोना की समीक्षा बैठक में लिया गया.

ट्वीट, शिवराज ऑफिस

बैठक में मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि मास्क का उपयोग आवश्यक रूप से किया जाए, जो मास्क नहीं लगाता है उस पर जुर्माना लगाया जाए. होली के मौके पर सामूहिक आयोजन नहीं होंगे, लेकिन व्यक्तिगत आयोजनों पर रोक नहीं रहेगी. कोरोना की समस्या नगरीय क्षेत्र में ज्यादा है.

जनसंपर्क ट्वीट

मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल व इंदौर में बुधवार से नाइट कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए हैं, साथ ही कहा कि जबलपुर ,ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल, खरगोन में रात्रि दस बजे से सुबह छह बजे तक बाजार बंद रहेंगे, एहतियात के लिए दस जिलों में सख्ती रहेगी, जहां ज्यादा प्रकरण आए हैं.

जनसंपर्क ट्वीट

प्रदेश में मंगलवार को 817 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,70,208 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 1 मरीज की मौत हुई थी, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,891 हो गया, जबकि 554 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. अब तक प्रदेश में 2,61,031 मरीज स्वस्थ हुए हैं और 5286 एक्टिव मरीज हैं.

Last Updated : Mar 17, 2021, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details