मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आहट! 31 अगस्त तक बढ़ा नाइट कर्फ्यू - एमपी फाइट कोरोना

कोरोना महामारी की तीसरी लहर (Third Wave of Corona Pandemic) की संभावना के चलते गृह विभाग (MP Home Department) ने 31 अगस्त तक नाइट कर्फ्यू (Night Curfew Extended) बढ़ाने का फैसला किया है.

LOCKDOWN
लॉकडाउन

By

Published : Aug 20, 2021, 9:44 AM IST

Updated : Aug 20, 2021, 9:49 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही धीमी हो गई है, पर खतरा अभी टला नहीं है. कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona Pandemic) की संभावना को देखते हुए प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew Extended) को जारी रखने का आदेश जारी किया गया है. गृह विभाग (MP Home Department) ने नाइट कर्फ्यू की अवधि 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कोई रोक-टोक नहीं है.

आदेश की कॉपी

प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम होने पर सरकार बाजारों को अनलॉक कर रही है, एक जून से लगातार रियायत देने का काम जारी है. 15 जून को सरकार ने नाइट कर्फ्यू की अवधि घटाकर रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर दिया था, जिसके बाद दो जुलाई को कर्फ्यू (Night Curfew Extended) की अवधि में एक घंटे की और कटौती कर दी गई थी. अब नगरीय क्षेत्रों में रात 11:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक पाबंदी लागू है, जोकि 31 अगस्त तक जारी रहेगी.

संभावित तीसरी लहर के चलते जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू

प्रदेश में कोरोना संक्रमण पूरी तरह नियंत्रण में है, पर संभावित तीसरी लहर और देश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नाइट कर्फ्यू (Night Curfew Extended) आगे भी जारी रखा गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण की रफ्तार थम गई है, गांवों में कोरोना संक्रमित न के बराबर मिल रहे हैं. ऐसे में सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी तरह पाबंदी हटा दी है.

ऐसे चला प्रतिबंध और छूट का सिलसिला

12 अप्रैल से 31 मई तक प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू रहा

1 जून से अनलॉक शुरू हुआ, पहले चरण में थोड़ी रियायत मिली.

15 जून से नाइट कर्फ्यू की अवधि रात 8:00 बजे की बजाय रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर दी गई.

26 जून से रविवार का नाइट कर्फ्यू (Night Curfew Extended) हटा दिया गया.

30 जून को जारी आदेश में 7 जुलाई तक नाइट कर्फ्यू बढ़ा दिया गया.

2 जुलाई नाइट कर्फ्यू (Night Curfew Extended) की अवधि 1 घंटा कम कर दी गई.

16 अगस्त तक कर्फ्यू को बढ़ाया गया, जिससे अब 31 अगस्त तक कर दिया गया है.

Last Updated : Aug 20, 2021, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details