मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल : रविवार लॉकडाउन के बाद रात्रि कर्फ्यू भी समाप्त, कलेक्टर ने जारी किए आदेश - Bhopal Collector Order

भोपाल में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने रविवार को लगने वाले लॉकडाउन को निरस्त करने के साथ ही रात्रिकालीन कर्फ्यू को भी खत्म कर दिया है.

night-curfew-ends-after-sunday-lockdown-in-bhopal
रविवार लॉकडाउन के बाद रात्रि कर्फ्यू भी समाप्त

By

Published : Sep 5, 2020, 8:59 AM IST

भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने एक दिन पहले ही शहर में हर रविवार को लगाए जाने वाले लॉकडाउन के आदेश निरस्त कर दिए गए थे. हालांकि रात्रि कालीन कर्फ्यू को लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी. वहीं देर शाम प्रशासनिक स्तर पर हुई बैठक के दौरान निर्णय लिया गया है कि अब रात्रिकालीन कर्फ्यू भी नहीं लगाया जाएगा.

कलेक्टर ने जारी किए आदेश

केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 की शुरुआत के साथ ही तमाम तरह की गतिविधियां प्रारंभ करने की अनुमति दे दी है. इसके साथ ही अब किसी भी शहर में लॉकडाउन लागू नहीं किया जाएगा. इस संबंध में राज्य शासन के गृह विभाग ने समस्त कलेक्टरों को अवगत करा दिया है.

गृह मंत्रालय के आदेश के बाद भोपाल कलेक्टर ने रविवार को लगाए जाने वाले लॉकडाउन को समाप्त करने के आदेश एक दिन पहले ही जारी कर दिए थे. वहीं अब रात्रि कालीन लगाए जाने वाले कर्फ्यू को भी पूरी तरह से समाप्त कर दिया है. इस संबंध में भोपाल कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए गए हैं, जो तत्काल प्रभाव से लागू रहेगा.

बता दें कि कोरोना संक्रमण काल में अनलॉक-वन की शुरुआत के साथ ही कई तरह की गतिविधियों को शुरू करने की छूट प्रशासनिक स्तर पर दी गई थी, लेकिन वहीं रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किया गया था. पहले रात्रि कर्फ्यू को पूर्व कलेक्टर तरुण पिथोड़े के द्वारा रात्रि 8:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक के लिए लागू किया गया था. बाद में नवनियुक्त कलेक्टर अविनाश लवानिया के द्वारा समय परिवर्तन करते हुए रात्रि 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक के लिए रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किया गया था.

वहीं अब रात्रिकालीन कर्फ्यू समाप्त होने के बाद शहर के लोगों को भी काफी राहत मिली है, लेकिन इसके अलावा प्रशासन के द्वारा जारी किए गए पूर्व के आदेश लागू रहेंगे. जिसके तहत लोगों को घर से बाहर निकलते समय फेस मास्क का इस्तेमाल करना होगा. इसके अलावा शहर में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details