भोपाल। पिछले कुछ दिनों में कोरोना के सेकंड़ वेव को लेकर कयास थे कि एमपी में संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार लॉकडाउन का सहारा ले सकती है. लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इन अटकलों पर विराम लगाया. कोरोना की दूसरी लहर में मध्यप्रदेश में सिर्फ एक दिन में 1,528 नए मामले आने के बाद नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया गया. पिछले पांच दिनों पर नजर दौड़ाई जाए तो कोरोना के नए केसेस ने रफ्तार पकड़ी है. 597, 922, 1209, 1363, 1528, इन आंकड़ों को देखकर यह साफ कहा जा सकता है कि निश्चित तौर पर प्रदेश में कोरोना का साया फिर से मंडरा रहा है.
सावधानी और दिशा निर्देशों का पालन करें- सीएम
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक में कहा, कोरोना अभी गया नहीं है. मौसम बदलते समय ये चुनौती और बड़ी हो सकती है, इसलिए सावधानी बरतें और दिशा निर्देशों का पालन करें. सीएम शिवराज ने कहा कि, लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जाए और इसका पालन ना करने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रदेश में अभी स्कूल और कॉलेज नहीं खोले जाएंगे. समीक्षा बैठक में सीएम ने निर्देश दिया कि, जहां पांच फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट हैं, वहां नाइट कर्फ्यू लगाया जाए.
पांच जिलों में नाइट कर्फ्यू
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मेरे भाइयों-बहनों, बेटे-बेटियों, हमारे देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस फिर से तेजी से फैल रहा है. अपने प्रदेश के कुछ जिलों में इस सप्ताह तेजी से पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ी है. सीएम शिवराज ने कहा कि याद रखिये, अभी तुरंत सावधान नहीं हुए तो कोरोना हम सबको संकट में डाल देगा. मुख्यमंत्री ने कोरोना से बचने के लिए प्रदेशवासियों से प्रार्थना करते हुए कहा कि सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते रहे. क्योंकि सावधानी में ही सुरक्षा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश के पांच जिलों में तेजी से कोरोना के केस बढ़े हैं. जिसमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रतलाम और विदिशा में मामले ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इसलिए राज्य सरकार ने फैसला किया है कि 21 नवंबर की रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू इन शहरों में लगाया जाएगा. सीएम ने कहा कि जब तक कोरोना के मामले कम नहीं होते हैं तब तक यह कर्फ्यू जारी रहेगा.
कर्फ्यू वाले 5 जिलों में कोरोना की स्थिति
भोपाल में कोरोना के केस इंदौर से ज्यादा निकल रहे हैं. शुक्रवार को इंदौर में 313 कोरोना के मरीज सामने आए, जबकि भोपाल में 378 कोरोना संक्रमित मिले है. वहीं राजधानी में कोरोना के 28738 हो गए हैं. शुक्रवार को भोपाल में कोरोना से एक मरीज की मौत की खबर सामने आई है. जहां कुल 503 कोरोना मरीज अब तक अपनी जान गवां चुके हैं. फिलहाल भोपाल में 2041 मामले एक्टिव है.