भोपाल। राजधानी भोपाल की साइबर क्राइम पुलिस ने मेट्रिमोनियल साइड पर युवती से दोस्ती कर 1 लाख 26 हजार 700 रूपए की धोखाधड़ी करने वाले 2 नाइजीरिया के रहने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
- शहर की युवती से की ठगी
आवेदिका ने शिकायत कि जीवन साथी डॉट कॉम पर पीड़िता ने अपनी प्रोफाइल बनाई थी. जिसके माध्यम से नवम्बर 2020 में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आवेदिका से विदेशी नम्बर से व्हाट्सएप चैटिंग और व्हॉटसप कॉल के माध्यम से दोस्ती कर खुद को विदेश में रहने का बोला. और खुद का लगेज इंडिया भेजने के नाम पर किसी अज्ञात महिला द्वारा स्वयं को जनता कोरियर सर्विस दिल्ली से बोलने का बताकर लगेज का कस्टडी चार्ज एवं पेन्लटी चार्ज के नाम पर कुल 1 लाख 26 हजार 700 रूपए की धोखाधड़ी की गई.
प्राप्त आवेदन की जांच में तकनीकी एनॉलयसिस के आधार पर जानकारी के अनुसार पीड़ित के रुपये दो खातों में होना पाया गया. बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर बैंक खातों और मोबाइल नम्बर यूजर के विरुद्ध धारा 419, 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया.
- आरोपी इस तरह करते थे फ्रॉड